माह: जून 2024

परमेश्वर द्वारा सृजित श्रेष्ठ कृति

हालाँकि तंत्रिका विज्ञान(neuroscience) ने यह समझने में काफी प्रगति की है कि मस्तिष्क कैसे काम करता है, वैज्ञानिक मानते हैं कि वे अभी भी इसे समझने के आरंभिक चरण में हैं l वे मस्तिष्क की संरचना, उसके कार्य के कुछ पहलुओं और उन क्षेत्रों को समझते हैं जो पर्यावरण पर प्रतिक्रिया करते हैं, हमारी इन्द्रियों को सक्रीय करते हैं, गति उत्पन्न करते हैं और भावनाओं को थामते हैं l लेकिन वे अभी भी यह पता नहीं लगा पाए हैं कि ये सभी परस्पर क्रिया(interactions) व्यवहार, धारणा और स्मृति में कैसे योगदान करते हैं l परमेश्वर की अविश्वसनीय रूप से जटिल, बनायीं गयी उत्कृष्ट कृति(masterpiece)—मानवता(humanity)—अभी भी रहस्यमय है l 

दाऊद ने मानव शरीर के आश्चर्य को स्वीकार किया l आलंकारिक भाषा(figurative language) का उपयोग करते हुए, उसने परमेश्वर की सामर्थ्य का उत्सव मनाया, जो माता के गर्भ में “रचे [हुए]” होने की सम्पूर्ण प्राकृतिक प्रक्रिया पर उसके संप्रभु नियंत्रण(sovereign control) का प्रमाण था l उसने लिखा, “मैं भयानक और अद्भुत रीति से रचा गया हूँ l तेरे काम तो आश्चर्य के हैं” (पद.14) l प्राचीन लोग माँ के गर्भ में बच्चे के विकास को एक महान रहस्य के रूप में देखते थे (सभोपदेशक 11:5 देखें) l मानव शरीर की अद्भुत जटिलताओं के सीमित ज्ञान के बावजूद, दाऊद अभी भी परमेश्वर के अद्भुत कार्य और उपस्थिति के प्रति विस्मय और आश्चर्य में कहा था (भजन 139:17-18) l 

मानव शरीर की आश्चर्यजनक और अद्भुत जटिलता(complexity) हमारे महान परमेश्वर की सामर्थ्य और संप्रभुता(sovereignty) को दर्शाती है l हमारी एकमात्र प्रतिक्रिया प्रशंसा, विस्मय और आश्चर्य हो सकती है!

 

शेबना का कब्र

तमिल राजनेता करुणानिधि चाहते थे कि उन्हें चेन्नई में मरीना समुद्र तट/Marina beach के पास उनके गुरु सीएन अन्नादुरैके बगल में दफनाया जाए, लेकिन वह नहीं चाहते थे कि उनका तर्कवादी(rationalist) विश्वास प्रणाली के अनुसार कोई धार्मिक संस्कार किया जाए l 

हालाँकि एक विशाल स्मारक उनके विश्राम स्थल को चिह्हित करता है, लेकिन उनकी विश्वास प्रणाली ने उन्हें मानव अस्तित्व की सच्चाइयों से सीमित नहीं किया, जो कि जीवन और मृत्यु सच्चाई है l गंभीर सच्चाई यह है कि जीवन हमारे बिन, हमारे जाने के प्रति उदासीन होकर चलता रहता है l 

यहूदा के इतिहास में एक कठिन समय के दौरान, शेबना, “राजघराने के पद पर नियुक्त भंडारी” ने मृत्यु के बाद अपनी विरासत सुनिश्चित करने के लिए अपने लिए एक कब्र बनवाई l परन्तु परमेश्वर ने, अपने नबी यशायाह के द्वारा, उससे कहा, “यहाँ तेरा कौन है कि तू ने अपनी कबर यहाँ खुदवायी है? तू अपनी कबर ऊंचे स्थान में खुदवाता और अपने रहने का स्थान चट्टान में खुदवाता है?(यशायाह 22:16) l नबी ने उससे कहा, “[परमेश्वर] तुझे मरोड़कर गेंद के समान लम्बे चौड़े देश में फेंक देगा . . . वहाँ तू मरेगा”(पद.18) l 

शेबना बात से चूक गया था l मायने यह नहीं रखता कि हमें कहाँ दफनाया जाएगा; महत्वपूर्ण यह है कि हम किसकी सेवा करते हैं l जो लोग यीशु की सेवा करते हैं उन्हें यह असीम सांत्वना मिलती है : “जो मृतक प्रभु में मरते हैं, वे अब से धन्य हैं” (प्रकाशितवाक्य 14:13) l हम ऐसे परमेश्वर की सेवा करते हैं जो हमारे “प्रस्थान/मृत्यु” के प्रति कभी उदासीन नहीं रहता है l वह हमारे आगमन की आशा करता है और घर में हमारा स्वागत करता है!

 

हम क्षण मायने रखता है

जब अप्रैल 1912 में टाइटैनिक एक हिमखंड से टकराया, तो पास्टर जॉन हार्पर ने सिमित संख्या में उपस्थित लाइफबोट में से एक में अपनी छह वर्षीय बेटी के लिए जगह सुरक्षित कर ली l उन्होंने एक सहयात्री को अपना जीवन-रक्षक(life-vest) वस्त्र दिया और जो कोई भी सुनना चाहता था, उनके साथ सुसमाचार साझा किया l जब जहाज डूब रहा था और सैकड़ों लोग अप्रत्याशित बचाव की प्रतीक्षा कर रहे थे, हार्पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के पास तैरकर गया और कहा, “प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करें, और आप बच जाएंगे” (प्रेरितों 16:31) l 

कनाडा के ओंटारियो में टाइटैनिक के जीवित बचे लोगों के लिए एक बैठक के दौरान, एक व्यक्ति ने खुद को “जॉन हार्पर का अंतिम विश्वासी बताया l हार्पर के पहले निमंत्रण को अस्वीकार करने के बाद, जब उपदेशक ने उससे दोबारा पूछा तो उस व्यक्ति ने मसीह को स्वीकार कर लिए l उन्होंने देखा कि हैपोथर्मिया(hypothermia-एक बीमारी) का शिकार होने और बर्फीले पानी में डूबने से पहले हार्पर ने अपने जीवन के अंतिम क्षणों को यीशु के साथ साझा करने के लिए समर्पित कर दिया था l 

तीमुथियुस को दिए गए अपने निर्देश में, प्रेरित पौलुस निःस्वार्थ प्रचार के लिए समान तत्परता और समर्पण को प्रोत्साहित करता है l परमेश्वर की निरंतर उपस्थिति और यीशु की निश्चित वापसी की पुष्टि करते हुए, पौलुस ने तीमुथियुस पर धीरज और सटीकता के साथ प्रचार करने का निर्देश दिया (2 तीमुथियुस 4:1-2) l प्रेरित युवा उपदेशक को ध्यान केन्द्रित रखने की याद दिलाता है, हालाँकि कुछ लोग यीशु को अस्वीकार कर देंगे (पद.3-5) l 

हमारे दिन सिमित हैं, इसलिए हर पल मायने रखता है l हम भरोसा रख सकते हैं, कि हमारे पिता ने स्वर्ग में हमारा स्थान सुरक्षित कर दिया है जब हम घोषणा करते हैं, “यीशु बचाता है!”

 

बड़े दिल(उदारता) से देना

स्कूल के बाद के बाइबल क्लब में, जहां मेरी पत्नी सू(Sue) सप्ताह में एक बार सेवा करती है, बच्चों को यूक्रेन के युद्धग्रस्त देश में बच्चों की सहायता के लिए पैसे दान करने के लिए कहा गया था l सू(Sue) द्वारा हमारी ग्यारह वर्षीय पोती मैगी को योजना के बारे में बताने के लघभग एक सप्ताह बाद, हमें डाक(mail) में उससे एक लिफाफा मिला l इसमें 3.45 डॉलर((लगभग 250 रूपये) थे, साथ में एक नोट(पर्ची) भी था : “यूक्रेन में बच्चों के लिए मेरे पास बस इतना ही है l मैं बाद में और भेजूंगी l 

सू(Sue) ने मैगी को यह सुझाव नहीं दिया था कि उसे मदद करनी चाहिए, लेकिन शायद आत्मा ने उसे प्रेरित किया l और मैगी ने किया, जो यीशु से प्यार करती है और उसके लिए जीना चाहती है l 

जब हम बड़े/उदार दिल से इस छोटे से उपहार के बारे में सोचते हैं तो हम बहुत कुछ सीख सकते हैं l यह 2 कुरिन्थियों 9 में पौलुस द्वारा दिए गए दान के बारे में कुछ निर्देशों को दर्शाता करता है l सबसे पहले, प्रेरित ने सुझाव दिया कि हमें “उदारता से” बोना चाहिए(पद.6) l “मेरे पास जो कुछ भी है” वह उपहार निश्चित रूप से एक उदार उपहार है l पौलुस ने यह भी लिखा कि हमारे उपहार ख़ुशी-ख़ुशी दिए जाने चाहिए जैसे कि ईश्वर मार्गदर्शन करता है और जैसा हम सक्षम हैं, इसलिए नहीं कि हम “कुढ़-कुढ़” कर दें (पद.7) l और उसने भजन 112:9 का सन्दर्भ देते हुए “दरिद्रों को दान”(पद.9) के मूल्य का उल्लेख किया l 

जब स्वयं उपहार देने का अवसर आता है, तो आइये पूछें कि परमेश्वर हमसे क्या प्रतिक्रिया चाहता है l जब हम अपने उपहारों को आवश्यकतामंदों तक पहुँचाने में उदार और प्रसन्न होते हैं, जैसे वह हमारा नेतृत्व करता है, तो हम इस तरह से देते हैं कि “परमेश्वर को धन्यवाद” प्राप्त होगा(2 कुरिन्थियों 9:11) l यह बड़े दिल वाला/उदार दान है l