जब मेरे पति और मैंने बाइबलें बांटीं तो मैंने हमारे युवा समूह का अभिवादन किया। “परमेश्वर आपके जीवन को बदलने के लिए इन अमूल्य उपहारों का उपयोग करेंगे,” मैंने कहा। उस रात, कुछ छात्रों ने एक साथ यूहन्ना के सुसमाचार को पढ़ने का संकल्प लिया। हम समूह को घर पर बाइबिल पढ़ने के लिए आमंत्रित करते रहे और अपनी साप्ताहिक बैठकों के दौरान उन्हें पढ़ाते रहे। एक दशक से भी अधिक समय के बाद, मैंने हमारे एक छात्र को देखा। उसने कहा, “आपने मुझे जो बाइबल दी थी, मैं अब भी उसका उपयोग करती हूँ।” मैंने उसके विश्वास से भरे जीवन में इसका प्रमाण देखा। परमेश्वर अपने लोगों को पढ़ने, सुनाने और यह याद रखने से परे जाने की शक्ति देता है कि बाइबल की आयतें कहाँ मिलेंगी। वह हमें “पवित्रशास्त्र के अनुसार” जीवन जीने के द्वारा “शुद्धता के मार्ग पर बने रहने” में सक्षम बनाता है (भजन 119:9)। परमेश्वर चाहता है कि हम उसे खोजें और उसकी आज्ञा मानें क्योंकि वह हमें पाप से मुक्त करने और हमें बदलने के लिए अपने अपरिवर्तनीय सत्य का उपयोग करता है (पद 10-11)। हम प्रतिदिन परमेश्वर से उसे जानने और बाइबिल में वह जो कहता है उसे समझने में मदद करने के लिए कह सकते हैं (पद 12-13)। जब हम परमेश्वर के तरीके से जीने के अनमोल मूल्य को पहचानते हैं, तो हम उनके निर्देश में “आनन्दित” हो सकते हैं “मैं तेरी चितौनियों के मार्ग से, मानों सब प्रकार के धन से हर्षित हुआ हूं ” (पद 14-15)। भजनकार की तरह, हम गा सकते हैं, “मैं तेरी विधियों से सुख पाऊंगा; और तेरे वचन को न भूलूंगा।” (पद 16)। जैसे ही हम पवित्र आत्मा को हमें सशक्त बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं, हम प्रार्थनापूर्वक बाइबल पढ़ने में बिताए गए हर पल का आनंद ले सकते हैं – जो हमारे लिए परमेश्वर का जीवन बदलने वाला उपहार है।
आप पवित्रशास्त्र का अध्ययन करने में किस प्रकार निवेश करते हैं? उनमें आनंद लेने से परमेश्वर की आज्ञा मानने के आह्वान पर आपका दृष्टिकोण कैसे बदल सकता है?
प्रेमी परमेश्वर , कृपया मुझे पवित्रशास्त्र के अनमोल शब्दों का आनंद लेने में मदद करें क्योंकि आप मुझे आप मुझे अपने जीवन में अपनी बुद्धि और अधिकार के प्रति समर्पित होने के लिए सशक्त बनाते हैं।