उसकी पीठ झुकी हुई है, और वह छड़ी के सहारे चलता है, लेकिन उसकी कई वर्षों की  गई आत्मिक अगुवाई इस बात का सबूत है कि वह परमेश्वर पर निर्भर है – जो उसकी ताकत का स्रोत है। 1993 में, रेवरेंड विलियम बार्बर को शरीर  को निर्बल करने वाली एक बीमारी का पता चला था, जिसके कारण रीढ़ की हड्डी के कशेरुक (रीढ़ की हड्डी के जोड़) एक साथ जुड़ जाते हैं। बहुत सूक्ष्म तरीके से, उनसे कहा गया, ” बार्बर, आपको शायद पादरी के अलावा एक और काम करने की ज़रूरत होगी, क्योंकि चर्च नहीं चाहेगा कि [कोई विकलांग] उनका पादरी बने।” लेकिन बार्बर ने उस आहत करने वाली टिप्पणी पर काबू पा लिया। परमेश्वर ने न केवल उन्हें एक पादरी के रूप में उपयोग किया है, बल्कि वे वंचित और अधिकारहीन लोगों के लिए एक शक्तिशाली, सम्मानित आवाज़ भी रहे हैं।  

हालाँकि दुनिया पूरी तरह से नहीं जानती कि विकलांग लोगों के साथ क्या करना है, परमेश्वर को पता है। जो लोग सुंदरता और साहस और उन चीजों को महत्व देते हैं जो पैसे से खरीदी जा सकती हैं, वे उस अच्छाई को भूल सकते हैं जो अचानक अपने आप आये टूटने के साथ आती है। याकूब का अलंकारिक प्रश्न और उसके नीचे का सिद्धांत विचार करने योग्य है: ” क्या परमेश्वर ने इस जगत के कंगालों को नहीं चुना कि विश्वास में धर्मी, और उस राज्य के अधिकारी हों, जिस की प्रतिज्ञा उस ने उन से की है जो उस से प्रेम रखते हैं?”  ( याकूब 2:5) जब स्वास्थ्य या ताकत या अन्य चीजें कम हो जाती हैं, तो किसी के विश्वास को वैसा ही  करने की आवश्यकता नहीं होती है। परमेश्वर की शक्ति से, यह विपरीत हो सकता है। हमारी कमी उस पर भरोसा करने के लिए उत्प्रेरक बन सकती है। हमारा टूटापन, जैसा कि यीशु के साथ हुआ था, उसका उपयोग हमारी दुनिया में अच्छाई लाने के लिए किया जा सकता है।