अतिथि वक्ता ने परमेश्वर पर भरोसा करने और “नदी में कदम रखने” की बुद्धिमत्ता पर बात की। उन्होंने एक पादरी के बारे में बताया जिसने परमेश्वर पर भरोसा किया और अपने देश के नए कानून के बावजूद एक उपदेश में बाइबल की सच्चाइयों को बोलने का फैसला किया। उसे नफरत भड़काने के अपराधों का दोषी ठहराया गया और उसने तीस दिन जेल में बिताए। लेकिन उनके मामले की अपील की गई, और अदालत ने फैसला सुनाया कि उन्हें बाइबिल की व्यक्तिगत व्याख्या देने और दूसरों को इसका पालन करने के लिए आग्रह करने का अधिकार है।
वाचा का सन्दूक ले जाने वाले याजकों को भी एक चुनाव करना था – या तो पानी में उतरें या किनारे पर रहें। मिस्र से बच निकलने के बाद इस्राएली चालीस वर्ष तक जंगल में भटकते रहे। अब वे यरदन नदी के तट पर खड़े थे, जिसमें बाढ़ के परिणामस्वरूप पानी खतरनाक रूप से अपने उच्चतम स्तर पर था; नदी पूरी तरह भरी हुई थी । लेकिन उन्होंने वह कदम उठाया, और परमेश्वर ने पानी कम कर दिया: “जैसे ही उनके पाँव पानी के किनारे पर छू गए, और उस समय पानी का बहना बन्द हो गया। पानी उस स्थान के पीछे बांध की तरह खड़ा हो गया।” (यहोशू 3:15-16)।
जब हम अपने जीवन में परमेश्वर पर भरोसा करते हैं, तो वह हमें आगे बढ़ने का साहस देता है, फिर चाहे वह बाइबल की सच्चाइयों को बोलना हो या अज्ञात क्षेत्र में कदम रखना हो। पादरी के मुकदमे के दौरान, अदालत ने उसके उपदेश द्वारा सुसमाचार सुना। और, यहोशू में, इस्राएलियों ने सुरक्षित रूप से वादा किए गए देश में प्रवेश किया और भविष्य की पीढ़ियों के साथ परमेश्वर की शक्ति के बारे में साझा किया (पद 17; 4:24)।
यदि हम विश्वास के साथ कदम बढ़ाते हैं, तो बाकी सब परमेश्वर देखते है।
आपको कब किसी भयावह स्थिति का सामना करना पड़ा और आप पहला कदम उठाने से डरे हुए थे? परमेश्वर ने आपको आगे बढ़ने में कैसे मदद की?
प्रिय परमेश्वर, मुझे आपके साहस की आवश्यकता है। कृपया मुझे विश्वास के साथ आगे बढ़ने में मदद करें।