Month: सितम्बर 2024

"छोटे" आश्चर्यकर्म

हमारे वेडिंग शॉवर (करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए शादी से पहले मिलने और जश्न मनाने का अवसर) में, हमारा शर्मीला दोस्त डेव एक कोने में एक, टिशू से लिपटी हुई अंडाकार वस्तु को पकड़कर खड़ा था। जब उसकी उपहार देने की बारी आई तो वह उसे  लेकर आया। इवान और मैंने इसे खोला और लकड़ी का एक हाथ से नक्काशीदार लंबाकार टुकड़ा पाया जिसमें खोद कर लिखा हुआ था, "परमेश्वर के कुछ आश्चर्यकर्म छोटे भी होते हैं।" यह पट्टिका हमारे घर में पैंतालीस वर्षों से लटकी हुई है, जो हमें बार-बार याद दिलाती है कि परमेश्वर छोटी-छोटी चीजों में भी काम करते हैं। बिल का भुगतान करना हो, या भोजन उपलब्ध कराना हो, या सर्दी और खांसी ठीक करना हो । यह सब परमेश्वर के प्रावधान के प्रभावशाली  प्रमाण के सबूत है। 

भविष्यवक्ता जकर्याह के द्वारा, यहूदा के हाकिम, जरुब्बाबेल को यरूशलेम और मंदिर के पुनर्निर्माण के संबंध में परमेश्वर से इसी तरह का संदेश मिला था। बेबीलोन की बन्धुवाई से लौटने के बाद, एक धीमी प्रगति का समय चल रहा था, और इस्राएली हतोत्साहित हो गए। लेकिन परमेश्वर ने कहा, "इन छोटी शुरुआतों का तिरस्कार मत करो" (जकर्याह 4:10 )। वह अपनी इच्छाओं को हमारे द्वारा से और कभी-कभी हमारे बावजूद भी पूरा करता है। सर्वशक्तिमान यहोवा का यही वचन है, ''न तो बल से और न शक्ति से, परन्तु मेरे आत्मा के द्वारा'' (पद 6)।

जब हमें ज़ाहिर रूप से परमेश्वर के काम बहुत बड़े पैमाने में नहीं दिखते तो हम थकने लगते है, पर हम याद रखें कि उसके कुछ आश्चर्यकर्म "छोटे" हो सकते हैं। वह अपने बड़े उद्देश्यों को पूरा करने के लिए छोटी चीज़ों का उपयोग करता है।

स्वस्थ हृदय

मानव हृदय एक अद्भुत अंग है। मुट्ठी के आकार के इस पंपिंग स्टेशन का वजन 7 से 15 औंस के बीच है। प्रतिदिन यह लगभग 100,000 बार धड़कता है और हमारे शरीर में 60,000 मील लंबी रक्त वाहिकाओं के माध्यम से 2,000 गैलन रक्त पंप करता है! ऐसे रणनीतिक कार्य  और भारी काम के बोझ  के साथ,  यह समझ में आता है कि हृदय का स्वास्थ्य पूरे शरीर की भलाई के लिए क्यों महत्वपूर्ण है। चिकित्सा विज्ञान हमें स्वस्थ आदतें अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है क्योंकि हमारे हृदय की स्थिति और हमारे स्वास्थ्य की गुणवत्ता एक साथ चलती है।

जहाँ चिकित्सा विज्ञान हमारे शारीरिक हृदयों के बारे में आधिकारिक रूप से बात करता है, परमेश्वर एक अलग प्रकार के "हृदय" के बारे में  कई अधिक अधिकार के साथ बात करते है । वह हमारे अस्तित्व के मानसिक, भावनात्मक, आत्मिक और धार्मिक "केंद्र" को संबोधित करते हैं। क्योंकि हृदय जीवन की केंद्रीय संसाधन इकाई है, इसे सुरक्षित रखना अनिवार्य है: "सब से अधिक अपने हृदय की रक्षा कर; क्योंकि जीवन का मूल स्रोत वही है" (नीतिवचन 4:23)। अपने हृदयों की रक्षा करने से हमें अपनी बोली में सहायता मिलेगी (पद 24), हमारी आंखें साम्हने ही की ओर लगी रहेंगे (पद 25), और हमारे पांव बुराई के मार्ग से बचेंगे (पद 27)। उम्र या जीवन की अवस्था की परवाह किए बिना, जब हमारे हृदयों की चौकसी की जाती है, तो हमारे जीवन की रक्षा होती है, हमारे रिश्तों की रक्षा होती है, और परमेश्वर को आदर मिलता है।  

खोज और बचाव

कुछ दोस्त इंग्लिश चैनल (अटलांटिक महासागर की एक शाखा) में नौका विहार करने गए, इस उम्मीद में कि तूफानी मौसम का जो अनुमान लगाया गया था वो बदल जाएगा। लेकिन हवाएँ तेज़ हो गईं और लहरें भी अशांत होने लगी, जिससे उनके जहाज की सुरक्षा खतरे में पड़ गई, इसलिए उन्होंने मदद के लिए आर.एन.एल.आई (रॉयल नेशनल लाइफबोट इंस्टीट्यूशन) को रेडियो संदेश भेजा। कुछ तनावपूर्ण क्षणों के बाद, उन्होंने दूर से अपने बचावकर्ताओं को देखा और राहत महसूस की कि वे जल्द ही सुरक्षित हो जाएंगे। जैसा कि मेरे मित्र ने बाद में कृतज्ञतापूर्वक इस बात को कहा, "चाहे लोग समुद्र के नियमों की उपेक्षा करें या नहीं, आर.एन.एल.आई फिर भी बचाव के लिए आता है।"  

जब वह यह कहानी सुना रहे थे, तो मैं यीशु के बारे में सोचने लगी कि कैसे उन्होंने परमेश्वर के खोज-और-बचाव मिशन का संचालन किया। वह मनुष्य के रूप में इस पृथ्वी पर आ गए, हम में से एक के समान ही जिए। अपनी मृत्यु और पुनरुत्थान के द्वारा, उन्होंने हमें एक बचाव योजना प्रदान की जब हमारे पाप और आज्ञा ना मानने के कारण हम परमेश्वर से अलग किए हुए थे। इस सत्य पर पौलुस द्वारा ज़ोर दिया गया है जब वह गलातिया की कलीसिया को लिखता है: “प्रभु यीशु मसीह . . . हमें वर्तमान बुरे युग से बचाने के लिये हमारे पापों के लिये अपने आप को दे दिया” (गलातियों 1:3-4)। पौलुस गलातियों को याद दिलाता है कि कैसे उन्हें यीशु की मृत्यु के द्वारा नए जीवन का वरदान मिला है ताकि वे दिन-प्रतिदिन परमेश्वर का आदर करें। यीशु, हमारा बचानेवाला, उसने स्वेच्छा से हमारे लिए अपनी जान दी ताकि हम खोए न। उनके ऐसा करने के द्वारा से, हमारे पास परमेश्वर के राज्य में जीवन है, और हम कृतज्ञ होकर इस जीवन- बचाने वाली खबर को अपने आस-पास के लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।

गैरजिम्मेदार और लापरवाह

लिंडिसफर्ने, जिसे होली आइलैंड के नाम से भी जाना जाता है, इंग्लैंड में एक ज्वारीय द्वीप है जो एक सकरी सड़क द्वारा मुख्य भूमि से जुड़ा हुआ है। दिन में दो बार, पक्की सड़क को ढक लेता है। संकेत चिन्ह आगंतुकों को हाई टाइड के दौरान (वह समय जब समुद्र अपने उच्चतम स्तर पर पहुँच जाता है) पार करने के खतरों के प्रति सचेत करते हैं। फिर भी, पर्यटक नियमित रूप से चेतावनियों को नज़रअंदाज़ करते हैं और अक्सर फिर उन्हें मजबूरन अपनी डूबी हुई कारों के ऊपर बैठना पड़ता हैं या ऊंची सुरक्षा झोपड़ियों की ओर तैरना पड़ता हैं जहां उन्हें बचाया जा सके। ज्वार पूर्वानुमानित है, उगते सूरज की तरह निश्चित है। और चेतावनियाँ हर जगह हैं; आप संभवतः उन्हें मिस नहीं कर सकते। फिर भी, जैसा कि एक लेखक ने वर्णन किया है, लिंडिसफर्ने "वह स्थान है जहाँ गैरजिम्मेदार (ढीठ) लोग ज्वार को पार करने की कोशिश करते हैं।" 

 

नीतिवचन हमें बताता है कि " ढीठ और लापरवाह" होना मूर्खता है (14:16 )। एक लापरवाह व्यक्ति ज्ञान या बुद्धिमान सलाह के प्रति बहुत कम सम्मान रखता है और दूसरों के प्रति ध्यानपूर्ण या मेहनती देखभाल नहीं करता है (पद 7-8)। हालाँकि, बुद्धि हमें सुनने और विचार करने में धीमा बनाती  है ताकि हम उतावले होकर भावनाओं या आधे-अधूरे विचारों में न बह जाएँ (पद 6)। बुद्धि हमें अच्छे प्रश्न पूछना और हमारे कार्यों के प्रभाव पर विचार करना सिखाती है। जबकि ढीठ या लापरवाह लोग रिश्तों या परिणामों - या अक्सर सच्चाई - के बारे में बहुत कम परवाह करते हुए आगे बढ़ते हैं - "चतुर [मनुष्य] समझ बूझकर  चलता है" (पद  15)।

हालाँकि हमें कभी-कभी निर्णायक या तेज़ी से कार्य करने की आवश्यकता होती है, पर हम लापरवाही का विरोध कर सकते हैं। जैसे-जैसे हम परमेश्वर का ज्ञान प्राप्त करते हैं और उसका अभ्यास करते हैं, वह हमें आवश्यकता पड़ने पर मार्गदर्शन देगा। ।