सोलहवीं सदी की विश्वासिनी अविला की टेरेसा लिखती हैं, “हर चीज़ में हम परमेश्वर की सेवा के सुखद तरीके तलाशते हैं।” वह उन कई तरीकों पर हृदयस्पर्शी ढंग से विचार करती है जिनसे हम परमेश्वर के प्रति पूर्ण समर्पण की तुलना में आसान, अधिक “सुखद” तरीकों के माध्यम से नियंत्रण में रहना चाहते हैं। हम धीरे-धीरे, अस्थायी रूप से, और यहां तक कि अनिच्छा से अपने आप में उस पर भरोसा करने लगते हैं। और इसलिए, टेरेसा कबूल करती हैं, “यद्यपि हम आपके लिए अपना जीवन एक समय में थोड़ा सा मापते हैं, बूंद-बूंद करके आपके उपहार प्राप्त करने के लिए तो हमें संतुष्ट रहना चाहिए, जब तक हम अपना जीवन पूरी तरह से आपको समर्पित नहीं कर देते।”

मनुष्य के रूप में, हममें से कई लोगों में विश्वास स्वाभाविक रूप से नहीं आता है। इसलिए यदि परमेश्वर के अनुग्रह और प्रेम का अनुभव उस पर भरोसा करने और उसे प्राप्त करने की हमारी क्षमता पर निर्भर होता, तो हम मुसीबत में पड़ जाते!

लेकिन, जैसा कि हम 1 यूहन्ना 4 में पढ़ते हैं, हमारे लिए परमेश्वर का प्रेम पहले आता है (पद.19)। इससे पहले कि हम उससे प्रेम कर पाते, उसने हमसे बहुत पहले प्रेम किया, इतना कि वह हमारे लिए अपने बेटे का बलिदान देने को तैयार था। “यह प्रेम है,” यूहन्ना आश्चर्य और कृतज्ञता में लिखता है (पद.10)।

धीरे-धीरे, कोमलता से, थोड़ा-थोड़ा करके, परमेश्वर अपने प्यार को पाने के लिए हमारे हृदयों को चंगा करता है—बूंद-बूंद करके, परमेश्वर का अनुग्रह हमें अपने भय को त्यागने में मदद करता है (पद.18)। बूँद-बूँद करके, परमेश्वर का अनुग्रह हमारे दिलों तक पहुँचता है जब तक कि हम स्वयं उनकी पर्याप्त सुंदरता और प्रेम की वर्षा का अनुभव नहीं कर लेते। मोनिका ला रोज़