हे परमेश्वर, यह क्या हो रहा है? क्या हमारे लिए आपकी योजना यही है?
जब मैं, पति और छोटे बच्चों का पिता होकर, एक गंभीर कैंसर से जूझ रहा था, तो ये प्रश्न और भी अधिक मेरे दिमाग में घूमने लगे। इसके अलावा, हमारे परिवार ने हाल ही में एक मिशन टीम के साथ काम किया था, जिसने कई बच्चों को यीशु को अपने उद्धारकर्ता के रूप में ग्रहण करते देखा था। परमेश्वर स्पष्ट परिणाम लाता रहा है। उस समय बहुत खुशी हुई और अब ये?
एक प्रेमी घर से निकाले जाने और एक अजीब नई दुनिया में धकेल दिए जाने के बाद एस्तेर ने संभवतः परमेश्वर से प्रश्न और प्रार्थनाएँ कीं (एस्तेर 2:8)। उसके चचेरे भाई मोर्दकै ने उसे अनाथ होने के बाद अपनी बेटी के रूप में पाला था (पद.7)। लेकिन फिर उसे राजा के महल में रखा गया और अंततः उसको रानी के रूप में ऊंचा किया गया (पद.17)। मोर्दकै को स्वाभाविक रूप से इस बात की चिंता थी कि एस्तेर के साथ “क्या हो रहा है” (पद.11)। लेकिन समय के साथ, दोनों को एहसास हुआ कि परमेश्वर ने उसे “ऐसे समय के लिए” महान शक्ति के स्थान पर रहने के लिए बुलाया था (4:14)—एक ऐसा स्थान जिसने उसके लोगों को विनाश से बचाने की अनुमति दी (अध्याय 7-8).
यह स्पष्ट है कि परमेश्वर ने अपनी संपूर्ण योजना के तहत एस्तेर को एक अजीब जगह पर रखा था। उसने मेरे साथ भी ऐसा ही किया l चूंकि मैंने कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ी, इसलिए मुझे कई रोगियों और देखभाल करने वालों के साथ अपना विश्वास साझा करने का सौभाग्य मिला। वह आपको किस अजीब जगह पर ले गया है? उस पर यकीन करें l वह अच्छा है, और उसकी योजनाएँ भी अच्छी हैं (रोमियों 11:33-36)।
टॉम फेल्टन
परमेश्वर आपको कब एक अजीब जगह पर ले गए हैं?
आप उसकी उत्तम योजनाओं पर भरोसा क्यों कर सकते हैं?
प्रिय परमेश्वर, मुझे आप पर भरोसा करने में मदद करें,
तब भी जब मैं समझ नहीं पाता कि आप क्या कर रहे हैं।
