बस एक फुसफुसाहट
न्यूयॉर्क शहर के ग्रैंड सेंट्रल स्टेशन की फुसफुसाती दीवार क्षेत्र के शोर-शराबे से एक ध्वनिक नखलिस्तान है। यह अनोखा स्थान लोगों को तीस फीट की दूरी से शांत संदेश भेजने की अनुमति देती है। जब एक व्यक्ति ग्रेनाइट तोरणद्वार के नींव पर खड़ा होता है और दीवार में धीरे से बोलता है, तो ध्वनि तरंगें ऊपर और घुमावदार पत्थर के ऊपर से दूसरी ओर सुनने वाले तक पहुँचती हैं।
अय्यूब ने एक संदेश की फुसफुसाहट तब सुनी जब उसका जीवन शोर और लगभग सब कुछ खोने की दुःख से भर गया था (अय्यूब 1:13-19; 2:7)। उसके दोस्त अपने विचार बकबक कर रहे थे, उसके अपने विचार लगातार लड़खड़ा रहे थे, और मुसीबत ने उसके अस्तित्व के हर पहलू पर आक्रमण कर दिया था। फिर भी, प्रकृति की महिमा ने उससे परमेश्वर की दिव्य शक्ति के बारे में धीरे से बात की।
आकाश की शोभा, अंतरिक्ष में लटकी हुई पृथ्वी का रहस्य और क्षितिज की स्थिरता ने अय्यूब को याद दिलाया कि दुनिया परमेश्वर की हथेली में है (26:7-11)। यहाँ तक कि समुद्र के मंथन और कोलाहलपूर्ण वातावरण ने भी उसे यह कहने के लिए प्रेरित किया, "देखो, ये तो [परमेश्वर की] गति के किनारे ही हैं; और उसकी आहट फुसफुसाहट ही सी तो सुन पड़ती है!” (पद 14)।
यदि दुनिया के चमत्कार, परमेश्वर की क्षमताओं का एक टुकड़ा दर्शाता हैं, तो यह स्पष्ट है कि उनकी शक्ति हमारी समझने की क्षमता से कहीं अधिक है। टूटे हुए समय में, यह हमें आशा देता है। परमेश्वर कुछ भी कर सकता है, जिसमें उसने अय्यूब के लिए जो किया वह भी शामिल है जब उसने पीड़ा के दौरान उसे सहारा दिया।
सुन्दर रचना
एक अंतरराष्ट्रीय शोध (खोज करने वाले) दल ने फड़फड़ाते पंखों वाला एक ड्रोन (मानव रहित विमान) बनाया है जो एक विशेष –“स्विफ्ट” (बतासी ) नामक पक्षी की गतिविधियों की नकल करता है। “स्विफ्ट” नब्बे मील प्रति घंटे तक उड़ सकते हैं और मंडराने, डुबकी लगाने, तेज़ी से मुड़ने और अचानक रुकने में सक्षम हैं। हालाँकि, ऑर्निथॉप्टर ड्रोन (orinthopter drone) अभी भी पक्षी से कमतर ही है। एक शोधकर्ता ने कहा कि पक्षियों में बहुत सारी मांसपेशियां होती है जो उन्हें अविश्वसनीय रूप से तेजी से उड़ने, अपने पंख मोड़ने, घुमाने, पंखों की तह खोलने और ऊर्जा बचाने में सक्षम बनाते हैं।" उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी टीम के प्रयास अभी भी "जैविक उड़ान दोहराने में में केवल 10 प्रतिशत तक" ही सक्षम थे।
परमेश्वर ने हमारी दुनिया में प्राणियों को हर तरह की अद्भुत क्षमताएं दी हैं। उनका अवलोकन करना और उनकी जानकारी पर चिंतन करना हमारे लिए ज्ञान का स्रोत हो सकता है। चींटियाँ हमें संसाधन इकट्ठा करने के बारे में सिखाती हैं, चट्टानी बिज्जू (badgers) हमें भरोसेमंद आश्रय का मूल्य बताते हैं, और टिड्डियाँ हमें सिखाती हैं कि संख्या में ताकत होती है (नीतिवचन 30:25-27)।
बाइबल हमें बताती है कि "[परमेश्वर] ने अपनी बुद्धि से दुनिया की स्थापना की" (यिर्मयाह 10:12), और सृष्टि की रचना की प्रक्रिया में प्रत्येक चरण के अंत में, उसने पुष्टि की कि उसने जो किया वह "अच्छा" था (उत्पत्ति 1):4,10,12,18, 21,25,31) वही परमेश्वर जिसने पक्षियों को "पृथ्वी के ऊपर आकाश के अंतर में उड़ने" के लिए बनाया (पद 20), उसने अपनी बुद्धि को हमारे विचारों /तर्क के साथ मिलाने की क्षमता दी है। आज, विचार करें कि आप प्राकृतिक दुनिया में उसकी सुन्दर रचना से कैसे सीख सकते हैं।
निर्देश स्वीकारना
जब हम खलिहान में खड़े थे जहाँ मेरी मित्र मिशेल मेरी बेटी को घोड़े की सवारी करना सिखा रही थी, तो वहाँ हवा से चमड़े और घास की गंध आ रही थी। जब मिशेल ने यह दिखाया कि लगाम को घोड़े के दांतों के पीछे कैसे रखा जाता है तो उस समय पर मिशेल के सफेद टट्टू (छोटा घोड़ा) ने अपना मुँह खोल दिया। जैसे ही मेरी बेटी ने उसके कानों पर लगी लगाम खींची, तो मिशेल ने उसे समझाया कि लगाम इसलिए महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इससे सवार को घोड़े को धीमा करने और उसे बाईं या दाईं ओर चलाने का अधिकार मिलता है।
घोड़े की लगाम, मनुष्य की जीभ की तरह ही, छोटी परन्तु महत्वपूर्ण होती है। दोनों ही का किसी बड़ी और शक्तिशाली वस्तु पर बहुत अधिक प्रभाव होता है— और लगाम के मामले में, यह घोड़ा होता है। जीभ के मामले में, यह हमारे शब्द होते हैं (याकूब 3:3, 5)।
हमारे शब्द अलग-अलग दिशाओं में दौड़ सकते हैं। “इसी से हम प्रभु और पिता की स्तुति करते हैं, और इसी से मनुष्यों को...श्राप देते हैं” (पद 9)। दुर्भाग्य से, बाइबल इस बात की चेतावनी देती है कि हमारी बोली (बात-चीत) को नियंत्रित करना बहुत कठिन है क्योंकि शब्द हमारे हृदयों से निकलते हैं (लूका 6:45)। इस बात के लिए धन्यवाद हो कि प्रत्येक विश्वासी में वास करने वालापरमेश्वर का आत्मा, हमें धीरज, भलाई और संयम में उन्नति करने में सहायता करता है (गलातियों 5:22-23)। जब हम आत्मा के साथ सहयोग करते हैं, तो हमारे हृदय बदल जाते हैं और हमारे शब्द भी बदल जाते हैं। गाली-गलौज प्रशंसा करने में बदल जाता है। झूठ सच में बदल जाता है । आलोचना प्रोत्साहन में बदल जाती है।
जीभ को वश में करने का अर्थ केवल स्वयं को सही बातें कहने के लिए प्रशिक्षित करना नहीं होता है। यह पवित्र आत्मा के मार्गदर्शन को स्वीकार करना है ताकि हमारे शब्द उस करुणा और प्रोत्साहन को उत्पन्न करें जिसकी संसार को आवश्यकता है।
प्रार्थना के साथ संचालन
जब मेरे बेटे को आर्थोपेडिक सर्जरी की जरूरत पड़ी, तो मैं ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर के लिए आभारी थी। डॉक्टर, जो सेवानिवृत्ति के करीब थे, ने हमें आश्वासन दिया कि वह ऐसे ही समस्या वाले हजारों लोगों की मदद किये थे। फिर भी, प्रक्रिया से पहले, उन्होंने प्रार्थना की और प्रभु से एक अच्छा परिणाम प्रदान करने के लिए कहा। और मैं बहुत आभारी हूँ उसने किया।
एक अनुभवी राष्ट्रीय नेता, यहोशापात ने संकट के दौरान भी प्रार्थना की। उसके विरुद्ध तीन जातियाँ इकट्ठी हो गई थीं, और वे उसके लोगों पर चढ़ाई करने को आ रहे थे। हालाँकि उनके पास दो दशकों से अधिक का अनुभव था, फिर भी उन्होंने प्रभु से पूछने का फैसला किया कि क्या करना है। उसने प्रार्थना की, "[हम] संकट में तेरी दोहाई देंगे, और तू हमारी सुनेगा और हमारा उद्धार करेगा" (2 इतिहास 20:9)। उसने यह कहते हुए मार्गदर्शन के लिए भी कहा, "हम नहीं जानते कि क्या करें, परन्तु हमारी आंखें तेरी ओर लगी हैं" (पद. 12)।
चुनौती के प्रति यहोशापात के विनम्र दृष्टिकोण ने परमेश्वर की भागीदारी के लिए उसके हृदय को खोल दिया, जो प्रोत्साहन और ईश्वरीय हस्तक्षेप के रूप में आया (पद. 15-17, 22)। हमारे पास कुछ क्षेत्रों में कितना भी अनुभव क्यों न हो, मदद के लिए प्रार्थना करने से परमेश्वर पर एक पवित्र निर्भरता विकसित होती है। यह हमें याद दिलाता है कि वह हमसे अधिक जानता है, और अंततः वह नियंत्रण में है। यह हमें एक विनम्र स्थान पर रखता है - एक ऐसा स्थान जहाँ वह प्रतिक्रिया देने और हमें समर्थन देने में प्रसन्न होता है, चाहे परिणाम कुछ भी हो।
कमजोरी में ताकत
जब मेरा बेटा लगभग तीन वर्ष का था, तो मुझे एक ऑपरेशन की आवश्यकता थी जिससे ठीक होने में एक महीने या उससे अधिक की आवश्यकता होती। प्रक्रिया से पहले, मैंने कल्पना की कि मैं बिस्तर में हूँ , जबकि सिंक में गंदे बर्तनों का ढेर जमा हो गया है। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं एक भागते-दौड़ते बच्चे की देखभाल कैसे करुँगी और खुद को भोजन पकाने के लिए चूल्हे के सामने खड़े होने की कल्पना नहीं कर पा रही थी। मुझे डर था कि मेरी कमजोरी का हमारे जीवन शैली पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
इससे पहले कि गिदोन की सेना मिद्यानियों का सामना करे, परमेश्वर ने जानबूझकर गिदोन की सेना को कमजोर कर दिया। पहिले, जो डर गए थे उन्हें जाने दिया गया - बाईस हजार पुरूष अपने घर चले गए (न्यायियों 7:3)। तब जो दस हजार रह गए थे, उन में से केवल वही रह सके, जो पीने के लिथे हाथ में जल भरते थे। सिर्फ तीन सौ आदमी बचे थे, लेकिन इस नुकसान ने इस्राएलियों को खुद पर भरोसा करने से रोक दिया (पद. 5-6)। वे यह नहीं कह सकते थे, " कि हम अपने ही भुजबल के द्वारा बचे हैं।" (पद. 2)।
हम में से कई ऐसे समय का अनुभव करते हैं जब हम थका हुआ और शक्तिहीन महसूस करते हैं। जब मेरे साथ ऐसा होता है, तो मुझे एहसास होता है कि मुझे परमेश्वर की कितनी जरूरत है। उसने मुझे भीतरी रूप से अपनी आत्मा के द्वारा और बाहरी रूप से दोस्तों और परिवार की मदद के द्वारा प्रोत्साहित किया। मुझे कुछ समय के लिए स्वमं पर निर्भरता को छोड़ना पड़ा, लेकिन इसने मुझे सिखाया कि कैसे पूरी तरह से परमेश्वर पर निर्भर रहना है। क्योंकि "[उसका] सामर्थ्य निर्बलता में सिद्ध होता है" (2 कुरिन्थियों 12:9), हम तब आशा रख सकते हैं जब हम अपनी आवश्यकताओं को अपने दम पर पूरा नहीं कर सकते।
क्रिसमस का चमत्कार
एक बाजार में, फेंटे गत्ते के डिब्बे में मुझे यीशु के जन्म का एक सेट मिला। जैसे मैंने शिशु यीशु को उठाया, मैंने शिशु के शरीर के बारीक तराशे गए विवरण को ध्यान से देखा। यह नवजात शिशु कंबल में लिपटा आँख बंद किए हुए नहीं था-वह खुली बाँहों, खुले हाथों और फैली हुई उँगलियों के साथ आंशिक रूप से लिपटा और जगा हुआ था। ऐसा लग रहा था कि वह कह रहा हैं “मैं यहाँ हूँ!”
उस आकृति ने क्रिसमस के चमत्कार को चित्रित किया-की परमेश्वर ने मानवीय शरीर में अपने पुत्र को पृथ्वी पर भेजा। जैसे-जैसे शिशु यीशु का शरीर परिपक्व हुआ, उनके खिलौने से खेलते छोट्टे हाथ, आगे तोरह (मूसा की पुस्तक) को पकड़ते, और फिर उनकी सेवा शुरू होने से पहले फर्नीचर बनाते। उनके पांव, जन्म के समय सिद्ध और गुदगुदे, आगे विकसित होते है की उन्हें सिखाने और चंगाई देने के लिए जगह जगह लेकर जाए, उनके जीवन के अंत में, ये मानवीय हाथ और पांव उसके शरीर को क्रूस पर टँगाए रखने के लिए किलों से छिदे जाते है।
रोमियों 8:3 कहता है, उस शरीर में परमेश्वर ने अपने पुत्र को हमारे पापों के लिए बलि देकर पाप का हम पर से नियन्त्रण का अंत कर दिया। यदि हम यीशु के बलिदान को हमारी सारी गलतियों की कीमत के रूप में ग्रहण करते और अपना जीवन उनको समर्पित करते हैं, हम पाप के दासत्व से छुटकारा पाएंगे। क्योंकि परमेश्वर का पुत्र, हमारे लिए एक वास्तविक ,हिलने-डुलने, लात चलाने वाले शिशु के रूप में पैदा हुआ था, उनके साथ अनन्तकाल का आश्वासन और परमेश्वर के साथ शांति पाने का एक तरीका है।
अपनी वाणी का उपयोग
आठ साल की उम्र से, लीसा हकलाहट के साथ संघर्ष करती थी और सामाजिक स्थितियों से डरने लगी जहाँ उसे लोगों से बात करने की ज़रूरत होती थी l लेकिन आगे जीवन में, वाक्-चिकित्सा(स्पीच थेरेपी/speech therapy) की सहायता से अपनी चुनौती पर विजय पाने के बाद लीसा ने अपनी आवाज़ को दूसरों की मदद करने में उपयोग करने का निर्णय लिया l वह एक भावनात्मक संकट टेलेफोन हॉटलाइन(इमोशनल डिस्ट्रेस टेलीफोन हॉट लाइन/emotional distress telephone hotline) के लिए परामर्शदाता के रूप में कार्य करने लगी l
इस्राएलियों को दासत्व से बाहर निकालने में सहायता करने के लिए बोलने के विषय में मूसा को अपनी चिंताओं का सामना करना पड़ा l परमेश्वर ने उसे फिरौन के साथ संवाद करने के लिए कहा, परन्तु मूसा ने विरोध किया क्योंकि वह अपनी बोलने की क्षमता में आत्मविश्वास महसूस नहीं करता था (निर्गमन 4:10) l परमेश्वर ने उसे चुनौती दी, “मनुष्य का मुँह किसने बनाया है? तब उसने मूसा को यह कहते हुए आश्वास्त किया, “मैं तेरे मुख के संग होकर जो तुझे कहना होगा वह तुझे सिखलाता जाऊँगा” (पद.11-12) l
परमेश्वर का प्रतिउत्तर हमें याद दिलाता है कि वह हमारी सीमाओं में भी हमारे द्वारा शक्तिशाली रूप से कार्य कर सकता है l लेकिन इसे अपने हृदय में जानते हुए भी, इसे जीना कठिन हो सकता है l मूसा संघर्ष करता रहा और किसी और को भेजने के लिए परमेश्वर से विनती की (पद.13) l इसलिए परमेश्वर ने मूसा के भाई हारून को उसके साथ जाने दिया (पद.14) l
हममें से हर एक के पास आवाज़ है जो दूसरों की सहायता कर सकता है l हम भयभीत हो सकते हैं l हम अक्षम महसूस कर सकते हैं l हमें लग सकता है कि हमारे पास सही शब्द नहीं हैं l
परमेश्वर जानता है हम कैसा महसूस करते हैं l वह दूसरों की सेवा करने के लिए शब्द और हमारी सारी आवश्यकता पूरी कर सकता है और अपने काम को पूरा कर सकता है l
जीवन के चिह्न
जब मेरी बेटी को उपहार के रूप में पालतू केकड़ों का एक जोड़ा मिला, तो उसने एक कांच के टैंक को रेत से भर दिया ताकि जीव चढ़ सकें और खुदाई कर सकें। वह उनके खाने के आनंद के लिए पानी, प्रोटीन और सब्जियों के टुकड़ो की आपूर्ति करती थी। वे खुश लग रहे थे, इसलिए जब वे एक दिन गायब हो गए तो यह चौंकाने वाला था। हमने हर जगह तलाश किया। अंत में, हमें पता चला कि वे रेत के नीचे थे, और लगभग दो महीने तक वहां रहेंगे क्योंकि वे अपने एक्सोस्केलेटन को छोड़ते हैं।
दो महीने बीत गए, और फिर एक महीना और बीत गया, और मुझे चिंता होने लगी थी कि वे मर तो नहीं गए। जितनी हम प्रतीक्षा कर रहे थे, उतनी ही मैं बेचैन हो रही थी । फिर, अंत में, हमने जीवन के लक्षण देखे, और रेत से केकड़े निकले।
मैं सोचती हूँ कि क्या इस्राएलियों को संदेह था कि उनके लिए परमेश्वर की भविष्यवाणी पूरी होगी या नहीं जब वे बाबुल में बंधुआई में रहते थे। क्या उन्हें निराशा महसूस हुई? क्या उन्हें चिंता थी कि वे हमेशा के लिए वहाँ रहेंगे? यिर्मयाह के द्वारा, परमेश्वर ने कहा था, "...मैं तुम्हारी सुधि लूँगा, और अपना यह मनभावना वचन की मैं तुम्हें इस स्थान [यरूशलेम] में लौटा ले आऊंगा, पूरा करूँगा।" (यिर्मयाह 29:10)। निश्चित रूप से, सत्तर साल बाद, परमेश्वर ने होने दिया कि फारसी राजा कुस्रू ने यहूदियों को वापस लौटने और यरूशलेम में अपने मंदिर का पुनर्निर्माण करने की अनुमति दी (एज्रा 1:1-4)।
प्रतीक्षा के समय में जब ऐसा लगता है कि कुछ हो ही नहीं रहा है, परमेश्वर हमें भूल नहीं गया। जैसे पवित्र आत्मा हमें धैर्य विकसित करने में मदद करता है, हम जान सकते हैं कि वह आशा-दाता, वायदा-रखनेवाला और भविष्य को नियंत्रित करने वाला है।
कहाँ मुड़ें
हाई स्कूल में सभी ने जैक के सहज रवैये और एथलेटिक कौशल की प्रशंसा की। वह मैदान पर खेल खेलकर सबसे ज्यादा खुश था। जब जैक ने एक स्थानीय चर्च में भाग लेना शुरू किया उसने यीशु का अनुकरण करने का निर्णय लिया। उस समय तक उन्होंने महत्वपूर्ण पारिवारिक संघर्षों को सहन किया और अपने दर्द का इलाज करने के लिए ड्रग्स का इस्तेमाल किया था। ऐसा लग रहा था कि सब कुछ ठीक चल रहा हैं। लेकिन वर्षों बाद उसने ड्रग्स का इस्तेमाल करना फिर से शुरू कर दिया। उचित हस्तक्षेप और चल रहे उपचार के बिना, वह अंततः एक अधिमात्रा के कारण मर गया। जब हम कठिनाइयों का सामना करते हैं परिचित चीज़ों की ओर मुड़ना बहुत आसान है। जब इस्राएलियों ने आगामी असीरिया हमले के संकट को महसूस किया, वे मदद के लिए रेंगते हुए-- उनके पूर्व गुलाम स्वामी मिस्रियों के पास वापस गए (यशायाह 30:1-5)। परमेश्वर ने कहा था कि यह विनाशकारी होगा, भले ही उन लोगों ने गलत निर्णय लिए, लेकिन उन्होंने उनका देखभाल करना जारी रखा। यशायाह ने परमेश्वर के मन की बात कही: “तौभी यहोवा इसलिये विलम्ब करता है कि तुम पर अनुग्रह करे, और इसलिये ऊँचा उठेगा कि तुम पर दया करे।”(18)।
यह हमारे प्रति परमेश्वर का दृष्टिकोण है, यहां तक कि जब हम अपने दर्द को कम करने के लिए कहीं और देखना चुनते हैं। वह हमें मदद करना चाहता है। वह नहीं चाहता कि हम उन आदतों से खुद को चोट पहुँचाएँ जो बंधन पैदा करती हैं। कुछ पदार्थ और क्रियाएं हमें तुरंत राहत की अनुभूति कराती है, लेकिन जैसे हम उसके साथ निकटता से चलते हैं परमेश्वर हमें प्रामाणिक उपचार प्रदान करना चाहते हैं ।