Our Authors

सब कुछ देखें

Articles by जेनिफ़र बेन्सन शुल्ट्ज

लोहे की तरह मजबूत

आयरनक्लैड भृंग अपने सख्त बाहरी भाग के लिए जाने जाते हैं जो उन्हें शिकारियों से बचाते हैं। हालांकि, एक विशेष किस्म में, दबाव के समय असाधारण ताकत होती है। कीट का कठोर, बाहरी आवरण टूटने के बजाय फैलता है, जहां यह एक साथ जुड़ जाता है। इसका सपाट पीछे का हिस्सा और निचला हिस्सा भी इसे फ्रैक्चर न होने में मदद करता है। वैज्ञानिक परीक्षणों से पता चलता है कि यह अपने शरीर के वजन के लगभग ४०,००० गुना संपीड़न बल से बच सकता है।

जिस तरह परमेश्वर ने इस कीट को और अत्यधिक सख्त बनाया, उसी तरह उसने यिर्मयाह को भी अत्यधिक सहने की शक्ति दी थी। भविष्यद्वक्ता को भारी दबाव का सामना करना था जब उसे इस्राएल को अवांछित संदेश देना था, इसलिए परमेश्वर ने उसे "एक लोहे का खंभा और एक पीतल की शहरपनाह" बनाने की प्रतिज्ञा की (यिर्मयाह १:१८)। भविष्यवक्ता को शिथिल, नष्ट या पूर्णता पराजित नहीं होना था। उसके वचन दृढ़ रहने थे, परमेश्वर की उपस्थिति और बचाने की शक्ति के कारण।

अपने पूरे जीवन में, यिर्मयाह पर झूठा आरोप लगाया गया, गिरफ्तार किया गया, आजमाया गया, कैद में डाला गया, और एक कुएं में फेंक दिया गया - फिर भी वह बच गया। यिर्मयाह आंतरिक संघर्षों के भार के बावजूद भी कायम बना रहा। संदेह और दुःख ने उसे त्रस्त कर दिया। लगातार अस्वीकृति और बाबुल के आक्रमण के भय ने उसके मानसिक तनाव को और बढ़ा दिया।

परमेश्वर ने लगातार यिर्मयाह की मदद की ताकि उसकी आत्मा और गवाही न टूटे। जब हमारा मन करता है कि हम उस काम को छोड़ दें जो उसने हमें दिया है, या विश्वास से भरे जीवन जीने से पीछे हट जाये, तो हम याद रख सकते हैं कि यिर्मयाह का परमेश्वर हमारा भी परमेश्वर है। वह हमें लोहे के समान बलवान बना सकता है क्योंकि उसकी सामर्थ्य हमारी निर्बलता में सिद्ध होती है (२ कुरिन्थियों १२:९)।

ईश्वर जानता है

एक युगल जो एक बड़ी एैबस्टैक्ट पेंटिंग की प्रशंसा करने के लिए रुका, उसने देखा कि उसके नीचे पेंट के खुले डिब्बे और ब्रश हैं। यह मानते हुए कि यह “कार्य प्रगति पर है” जिसे कोई भी बनाने में मदद कर सकता है, उन्होंने एक रंग में ब्रश मार कर छोड़ दिया। हालांकि, कलाकार ने तैयार काम के प्रदर्शन के हिस्से के रूप में जानबूझकर सामान वहां छोड़ दिया था। घटना के वीडियो फुटेज की समीक्षा के बाद, गैलरी ने गलतफहमी को स्वीकार किया और आरोप नहीं लगाया।

यरदन के पूर्व में रहने वाले इस्राएलियों ने एक गलतफहमी पैदा की जब उन्होंने नदी के बगल में एक विशाल वेदी का निर्माण किया। पश्चिमी जनजातियों ने इसे परमेश्वर के विरुद्ध विद्रोह के रूप में देखा; सभी जानते थे कि तम्बू ही पूजा के लिए एकमात्र परमेश्वर द्वारा स्वीकृत स्थान था (यहोशू 22:16)।

तनाव तब तक बढ़ गया जब तक कि पूर्वी जनजातियों ने यह नहीं बताया कि उनका मतलब केवल परमेश्वर की वेदी की प्रतिकृति (नकल) बनाना था। वे चाहते थे कि उनके वंशज इसे देखें और शेष इस्राएल के साथ उनके आत्मिक और पैतृक संबंध को पहचानें (पद 28–29)। उन्होंने कहा, “ईश्वरों का परमेश्वर, यहोवा! इस को जानता है!”  (पद22) शुक्र है कि दूसरों ने सुन लिया। उन्होंने देखा कि क्या हो रहा था, परमेश्वर की स्तुति की, और घर लौट आए।

क्योंकि परमेश्वर हर एक के मन को जांचता है, और हर एक इच्छा और हर एक विचार को समझता है (1 इतिहास 28:9), हर किसी के इरादे उसके लिए स्पष्ट हैं। यदि हम उसे भ्रमित करने वाली स्थितियों को सुलझाने में मदद करने के लिए कहते हैं, तो वह हमें खुद को समझाने का मौका दे सकता है या हमें अपराधों को क्षमा करने के लिए जिस अनुग्रह की आवश्यकता है वह दे सकता है। जब हम दूसरों के साथ एकता के लिए प्रयास कर रहे होते हैं तो हम उसकी ओर मुड़ सकते हैं।

असाधारण साहस

1478 में इटली के फ्लोरेंस के शासक लोरेंजो डी मेडिसी अपने जीवन पर हमले से बच गए। उनके देशवासियों ने उस समय युद्ध छेड़ दिया जब उन्होंने अपने नेता पर हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की। जैसे–जैसे स्थिति बिगड़ती गई नेपल्स के क्रूर राजा फेरेंटे लोरेंजो के दुश्मन बन गए, लेकिन लोरेंजो के एक साहसी कार्य ने सब कुछ बदल दिया। वह निहत्थे और अकेले राजा के पास गया। उनकी बहादुरी ने, उनके आकर्षण और प्रतिभा के साथ मिलकर फेरांटे की प्रशंसा जीती और युद्ध को समाप्त कर दिया।

दानिय्येल ने भी एक राजा को हृदय परिवर्तन का अनुभव कराने में मदद की। बाबुल में कोई भी राजा नबूकदनेस्सर के परेशान करने वाले सपने का वर्णन या व्याख्या नहीं कर सकता था। इससे वह इतना क्रोधित हो गया कि उसने अपने सभी सलाहकारों को मारने का फैसला किया जिसमें दानिय्येल और उसके दोस्त भी शामिल थे। परन्तु दानिय्येल ने उस राजा से भेंट करने को कहा जो उसे मरवाना चाहता था (दानिय्येल 2:24)।

नबूकदनेस्सर के सामने खड़े होकर, दानिय्येल ने स्वप्न के रहस्य को प्रकट करने का सारा श्रेय परमेश्वर को दिया (पद 28)। जब भविष्यवक्ता ने इसका वर्णन और व्याख्या की, तो नबूकदनेस्सर ने“ ईश्वरों का ईश्वर और राजाओं के यहोवा का सम्मान किया” (पद 47)। दानिय्येल के असाधारण साहस, जो परमेश्वर में उसके विश्वास से पैदा हुआ था, ने उसे, उसके दोस्तों और अन्य सलाहकारों को उस दिन मृत्यु से बचने में मदद की।

हमारे जीवन में ऐसे समय होते हैं जब महत्वपूर्ण संदेशों को संप्रेषित करने के लिए बहादुरी और साहस की आवश्यकता होती है। प्रमेश्वर हमारे शब्दों का मार्गदर्शन करें और हमें यह जानने की बुद्धि दें कि क्या कहना है और इसे अच्छी तरह से कहने की क्षमता दे।

सुरक्षा की और खींचना

एक छोटी बच्ची एक छोटे उथले नाले में उतरी जिस समय उसके पिता उसे देख रहे थे l उसके रबर के जूते घुटनों तक थे l जब वह नाले के बहाव की ओर गयी, जल गहरा हो गया जब तक कि वह उसके जूते के ऊपर तक नहीं पहुँच गया l जब वह अगला कदम बढ़ा न सकी, वह चिल्लायी, “डैडी, मैं फंस गई हूं!” तीन डग पर उसके पिता उसके पास थे, और उसे खींचकर घासदार किनारे पर ला रहे थे l वह हंसी जब जूतों को झटकते समय पानी भूमि पर गिरने लगा l 

जब परमेश्वर ने भजनकार दाऊद को उसके शत्रुओं से बचाया, वह एक क्षण लेकर बैठने, “अपने जूते उतारने” और चैन को अपने प्राण के भीतर बहने दिया। उसने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एक गीत लिखा, “मैं यहोवा को जो स्तुति के योग्य है पुकारूंगा, और अपने शत्रुओं से बचाया जाऊंगा,” उसने कहा (2 शमुएल 22:4)। उसने परमेश्वर की स्तुति अपनी चट्टान, गढ़, ढाल, और शरणस्थान के रूप में किया (पद 2-3), और फिर परमेश्वर के प्रतिउत्तर को काव्य रूप में व्यक्त करता चला : पृथ्वी हिल गयी और डोल उठी l परमेश्वर स्वर्ग को झुकाकर नीचे उतर आया l उसके सम्मुख के तेज से आग के कोयले दहक उठे l यहोवा गरजा, और मुझे गहरे जल में से खींचकर बाहर निकाला” (पद 8,10,13-15,17) l

हो सकता है कि आज आप अपने चारों तरफ विरोध का अहसास कर रहे हैं। हो सकता है कि आप पाप में फंसे हैं जो आपको आत्मिक रूप से आगे बढ़ना कठिन बना रहा है l याद करें कि कैसे अतीत में परमेश्वर ने आपकी मदद की है, और तब उसकी प्रशंसा करते हुए उससे वही काम दुबारा करने के लिए कहे! आपको अपने राज्य में लाकर बचाने के लिए उसको विशिष्ट रूप से धन्यवाद दें (कुलुस्सियों 1:13)।

एक मित्रतापूर्ण बातचीत

कैथरीन और मैं हाई स्कूल में अच्छे दोस्त थे l जब हम फोन पर बात नहीं कर रहे होते, हम अपने अगले विशेष मौके की योजना बनाने के लिए कक्षा में नोट्स पास करते थे । कभी-कभी अपने सप्ताहांत एक साथ बिताते और स्कूल परियोजनाएँ एक साथ मिलकर करते थे।

एक रविवार की दोपहर, मैं कैथरीन के बारे में सोचने लगी । मेरे पास्टर ने उस सुबह अनन्त जीवन पाने के बारे में बताया था, और मैं जानती थी कि मेरी सहेली बाइबल की शिक्षाओं पर उस तरह विश्वास नहीं करती जिस तरह मैं करती थी। मुझे इस बात का बोझ महसूस हुआ कि मैं उससे बात करुँ और उसे यह समझाऊँ कि कैसे वो यीशु के साथ एक व्यक्तिगत रिश्ता बना सकती है। हालाँकि, मुझे झिझक हुई, क्योंकि मुझे डर था कि वह मेरी बात को अस्वीकार कर देगी और मुझसे दूर हो जाएगी।

मुझे लगता है कि इस डर के कारण हममें से कई चुप रह जाते है। यहाँ तक कि प्रेरित पौलुस को भी लोगों से प्रार्थना करने के लिए कहना पड़ा कि वह "साहस के साथ सुसमाचार का भेद बता सके" (इफिसियों 6:19 )। सुसमाचार को बाँटने में कोई जोखिम नहीं है, तौभी पौलुस ने कहा कि वह "एक राजदूत" है─ऐसा व्यक्ति जो परमेश्वर की ओर से बोलता है (पद 20)। हम भी हैं। अगर लोग हमारे संदेश को अस्वीकार करते हैं, तो वे संदेश भेजने वाले को भी अस्वीकार करते हैं।

तो क्या हमें बोलने के लिए मजबूर करती है? हम लोगों की परवाह करते हैं, जैसे परमेश्वर करता है (2 पतरस 3:9) । यही कारण था जिसने आखिरकार मुझे कैथरीन को फोन करने के लिए मजबूर किया । आश्चर्यजनक रूप से, उसने मेरा फोन बंद नहीं किया l उसने सुना। उसने सवाल पूछे। उसने यीशु से अपने पापों की क्षमा माँगी और उसके लिए जीने का फैसला किया । यह जोख़िम इनाम पाने के लिए योग्य था ।

सफलता और त्याग

एक ग्रीष्मकालीन अध्ययन कार्यक्रम के दौरान, मेरे बेटे ने एक लड़के के बारे में एक किताब पढ़ी जो स्विट्जरलैंड में एक पहाड़ पर चढ़ना चाहता था। इस लक्ष्य के लिए अभ्यास करने में उनका अधिकांश समय व्यतीत होता था। जब वह अंत में शिखर सम्मेलन के लिए रवाना हुआ, तो योजना के अनुसार चीजें नहीं हुईं। ढलान के ऊपर, एक टीम का साथी बीमार हो गया और लड़के ने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के बजाय मदद करने के लिए पीछे रहने का फैसला किया।

कक्षा में, मेरे बेटे के शिक्षक ने पूछा, "क्या मुख्य पात्र असफल रहा क्योंकि वह पहाड़ पर नहीं चढ़ पाया?" एक छात्र ने कहा, "हां, क्योंकि फेल होना उसके डीएनए में था।" लेकिन एक और बच्चा इससे सहमत नहीं था। उसने तर्क दिया कि लड़का असफल नहीं था, क्योंकि उसने किसी और की मदद करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण छोड़ दिया।

जब हम अपनी योजनाओं को अलग रखते हैं और इसके बजाय दूसरों की परवाह करते हैं, तो हम यीशु की तरह काम कर रहे होते हैं। यीशु ने यात्रा करने और परमेश्वर के सत्य को साझा करने के लिए एक घर, विश्वसनीय आय, और सामाजिक स्वीकृति का त्याग किया। अंततः, उसने हमें पाप से मुक्त करने और हमें परमेश्वर का प्रेम दिखाने के लिए अपना जीवन दे दिया (1 यूहन्ना 3:16)।

सांसारिक सफलता परमेश्वर की दृष्टि में सफलता से बहुत अलग है। वह उस करुणा को महत्व देता है जो हमें वंचितों और आहत लोगों को बचाने के लिए प्रेरित करती है (v17)। वह उन फैसलों को मंजूरी देता है जो लोगों की रक्षा करते हैं। परमेश्वर की मदद से, हम अपने मूल्यों को उनके साथ संरेखित कर सकते हैं और खुद को उन्हें और दूसरों को प्यार करने के लिए समर्पित कर सकते हैं, जो कि सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

मैं क्या कहूँ?

जब मैं एक इस्तेमाल की हुई किताबों की दुकान पर किताबों के एक बॉक्स में खोजने के लिए रुका, तो दुकान का मालिक दिखाई दिया। जब हम उपलब्ध शीर्षकों के बारे में बात कर रहे थे, मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या वह विश्वास में दिलचस्पी ले सकता है। मैंने मार्गदर्शन के लिए चुपचाप प्रार्थना की। एक मसीही लेखक की जीवन कथा से जानकारी दिमाग में आई, और हम उन मामलों पर चर्चा करने लगे जो परमेश्वर की ओर इशारा करते थे। अंत में, मैं आभारी था कि एक त्वरित प्रार्थना ने हमारी बातचीत को आध्यात्मिक मामलों में बदल दिया।

नहेम्याह फारस में राजा अर्तक्षत्र के साथ बातचीत में एक महत्वपूर्ण क्षण से पहले प्रार्थना करने के लिए रुका। राजा ने पूछा था कि वह नहेम्याह की कैसे मदद कर सकता है, जो यरूशलेम के विनाश से व्याकुल था। नहेम्याह राजा का सेवक था और इसलिए कृपादृष्टि माँगने की स्थिति में नहीं था, परन्तु उसे एक की आवश्यकता थी—एक बड़ी कृपादृष्टि की। वह यरूशलेम को पुनर्स्थापित करना चाहता था। इसलिए, उसने अपनी नौकरी छोड़ने के लिए कहने से पहले "स्वर्ग के परमेश्वर से प्रार्थना की" ताकि वह शहर को फिर से स्थापित कर सके (नहेम्याह 2:4-5)। राजा ने सहमति व्यक्त की और यहां तक ​​कि नहेम्याह की यात्रा व्यवस्था करने और परियोजना के लिए लकड़ी खरीदने में मदद करने के लिए सहमत हो गया।

बाइबल हमें "हर समय और हर प्रकार से . . . विनती करते” रहने के लिए प्रोत्साहित करती है (इफिसियों 6:18)। इसमें ऐसे क्षण शामिल हैं जब हमें साहस, आत्म-नियंत्रण या संवेदनशीलता की आवश्यकता होती है। बोलने से पहले प्रार्थना करने से हमें परमेश्वर को अपने दृष्टिकोण और अपने शब्दों पर नियंत्रण करने में मदद मिलती है।

वह आज आपके शब्दों को कैसे निर्देशित करना चाहेगा? उससे पूछें और पता करें!

महानतम शिक्षक

“मुझे समझ में नहीं आता है!” मेरी बेटी ने डेस्क पर अपनी पेंसिल को पटक दिया l वह गणित का एक गृहकार्य हल कर रही थी, और मैंने होमस्कूलिंग माँम/टीचर के रूप में अपना “काम” शुरू किया ही था l हम समस्या में थे l मैंने जो दशमलव को अंश में बदलना पैंतीस साल पहले सीखा था उसे याद नहीं कर पा रही थी l मैं उसे कुछ नहीं सीखा पा रही थी जो मैं पहले से नहीं जानती थी, इसलिए हमने एक ऑनलाइन टीचर को इस युक्ति को समझाते हुए देखा l 

मानव रूप में, हम उन चीजों के साथ कई बार संघर्ष करते हैं जिन्हें हम जानते या समझते नहीं हैं l लेकिन परमेश्वर नहीं l वह सर्वज्ञ है──सर्वज्ञानी है l यशायाह ने लिखा, “किसने यहोवा . . . [का] मत्री होकर उसको ज्ञान सिखाया है? उसने किससे सम्मति ली और किसने उसे समझाकर न्याय का पथ बता दिया और ज्ञान सिखाकर बुद्धि का मार्ग जता दिया है?” (यशायाह 40:13-14) l उत्तर? कोई नहीं!

मनुष्य के पास अक्ल/समझ है क्योंकि परमेश्वर ने हमें अपने स्वरुप में बनाया है l इसके बावजूद, हमारी समझ केवल उसकी एक छाप है l हमारा ज्ञान सीमित है, लेकिन परमेश्वर अनंत अतीत से अनंत भविष्य तक सब कुछ जानता है (भजन 147:5) l आज हमारा ज्ञान तकनीक की मदद से बढ़ रहा है, लेकिन फिर भी हम गलती करते हैं l यीशु, हालाँकि, “तुरंत, साथ-साथ, सुविस्तृत रूप से और सच्चाई से सब कुछ” जानता है जैसा कि धर्मविज्ञानी कहते हैं l 

चाहे मनुष्य जितना भी ज्ञान में विकास कर ले, हम कभी भी मसीह के सर्वज्ञानी दर्जा को पार नहीं कह सकते हैं l हमें हमारी समझ को आशीष देने और हमें यह सिखाने के लिए कि अच्छा और सच्चा क्या है उसकी हमेशा ज़रूरत पड़ेगी l  

आनंदपूर्ण सीखना

भारत के मैसूर शहर में, ट्रेन के दो डिब्बों को नया स्वरूप देकर, और दोनों ओर से जोड़कर एक स्कूल बनाया गया है l स्थानीय शिक्षकों ने दक्षिण पश्चिम रेलवे कम्पनी के साथ एक टीम बनाकर खारिज डिब्बों को ख़रीदा और उन्हें नया स्वरुप दिया l ये इकाइयाँ वास्तव में धातु के बड़े बक्से थे, और कर्मियों द्वारा सीढ़ियाँ, फंखें, बत्तियां, और डेस्क लगाए जाने तक अनुपयोगी थे l कर्मियों ने दीवालों को भी पैंट किया और अन्दर और बाहर रंगीन भित्ति-चित्र बनाए l वर्तमान में, आश्चर्यजनक रूपांतरण के कारण, यहाँ पर साठ विद्यार्थी कक्षाओं में उपस्थित होते हैं l 

कुछ और अधिक आश्चर्यजनक होता है जब हम प्रेरित पौलुस का निर्देश “तुम्हारे मन के नए हो जाने से तुम्हारा चाल-चलन भी बदलता जाए” का अनुसरण करते हैं ((रोमियों 12:2) l जब हम पवित्र आत्मा को हमें संसार और उसके तरीकों से अलग करने की अनुमति देते हैं, तो हमारे विचार और दृष्टिकोण बदलने लगते हैं l हम अधिक प्रेममय, अधिक आशान्वित और आंतरिक शांति से परिपूर्ण हो जाते हैं (8:6) l  

कुछ और भी होता है l यद्यपि यह रूपांतरण प्रक्रिया अविरत है, और अक्सर रेल के सफ़र से अधिक ठहराव एवं आरम्भ होते हैं, यह प्रक्रिया हमें समझने में मदद करती है कि परमेश्वर हमारे जीवनों के लिए क्या चाहता है l यह हमें एक ऐसे स्थान पर ले जाता है जहाँ हम “परमेश्वर की . . . इच्छा अनुभव” करते हैं (12:2) l उसकी इच्छा में बारीकियां हो सकती हैं या नहीं हो सकती हैं, लेकिन इसमें हमेशा खुद को उसके चरित्र और संसार में उसके काम के साथ संरेखित करना शामिल है l 

भारत में रूपांतरित स्कूल का नाम, नली कली(Nali Kali) का मतलब हिंदी में “आनंदपूर्ण सीखना” है l किस तरह परमेश्वर की रूपांतरित करनेवाली सामर्थ्य आपको उसकी इच्छा में आनंदपूर्ण सीखने की ओर अगुवाई करती है?