अत्यधिक बदबूदार
अगस्त 2013 में, पेंसिलवेनिया, पिट्सबर्ग के फिफ्फस संरक्षिका में उष्णकटीबंधी पौधा मुर्दा फूल(corpse flower) को खिलते हुए देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हुई l इसलिए कि यह इंडोनेशिया का देसी फुल है, और कई वर्षों में एक बार खिलता है, उसका खिलना एक चमत्कार है l खिलने के बाद, यह विशाल काँटोंवाला, खुबसूरत, लाल फूल सड़े मांस की तरह बदबू…
हंसी और कठिन लोगों के विषय
अपने वर्तमान घर में प्रवेश के समय, मैंने हंसों की खूबसूरती देखी जिनके घोंसले निकट ही थे l मैंने उनके परस्पर देखभाल को, जल में सीधी पंक्ति में तैरने को एवं V के आकार में आसमान में उड़ने को सराहा l उनका बच्चों का लालन-पालन करना भी आनंददायक था l
गर्मी आने पर मुझे इन हंसों के विषय कम खुबसूरत…
समय का चूर चार
मेरा एक मित्र शहर आ रहा था l वह और उसकी दिनचर्या अत्यधिक व्यस्त थी , किन्तु इसके बाद भी, वह आधा घंटा का समय निकालकर मेरे परिवार के साथ रात्रि भोजन करने आया l हमने उसकी उपस्थिति का आनंद उठाया किन्तु अपनी थाली देखते हुए मैंने सोचा, “हमें उसके समय का चूर चार ही मिला l”
तब मैंने याद…
दैनिकियाँ
[kickpress-notes]
पुस्तक चिन्ह
[kickpress-bookmarks]
हल्का प्रकाश
वांग शाओ-यिंग चीन के यून्नान प्रान्त के ग्रामीण इलाके में रहती है l अस्वस्थता के कारण, उसके पति को खेतों में कार्य नहीं मिला, जिससे परिवार में कठिनाई आयी l उसकी सास ने इसके लिए शाओ-यिंग के परमेश्वर में विश्वास को जिम्मेदार ठहराया l और उसके साथ दुर्व्यवहार कर उसे पूर्वजों के पारम्परिक धर्म को अपनाने हेतु कहा l
किन्तु…
प्रेम द्वीप(Charity Island)
ह्यूरोन झील के मिशिगन क्षेत्र में चैरिटी द्वीप सगीनॉ बे में सबसे बड़ा द्वीप है l कई वर्षों से यह द्वीप यहाँ समुद्रीयात्रा करनेवालों के लिए नौसंचालन सहायता हेतु प्रकाशस्तम्भ का और सुरक्षित बंदरगाह का प्रबंध किया है l इस द्वीप ने अपना नाम इसलिए प्राप्त किया क्योंकि नाविक यह मानते थे कि यह द्वीप “परमेश्वर के प्रेम/दयालुता के कारण”…
अपने मित्रों को यीशु के पास लाना
मेरे बचपन में, सर्वाधिक भयभीत करनेवाली बीमारी पोलियो थी, क्योकि इससे अधिकतर छोटे बच्चे ही ग्रस्त होते थे l 1950 के दशक के मध्य में सुरक्षात्मक टीके के अविष्कार से पूर्व, केवल अमरीका में लगभग 20,000 लोग लकवाग्रस्त हो गए और करीब 1,000 लोगों की मृत्यु हो गयी l
प्राचीन काल में, लकवा एक स्थायी, आशाहीन स्थिति मानी जाती थी…
नाम बताएं
एक चर्च समूह ने एक उपदेशक बुलाया l अगुवे ने कहा, “परमेश्वर के बारे में बोलें, किन्तु यीशु के विषय नहीं l”
“क्यों?” उपदेशक ने आश्चर्य से पूछा l
“ऐसा है,” अगुवा बोला, हमारे कुछ विशेष सदस्यगण यीशु के विषय अप्रिय महसूस करते हैं l केवल परमेश्वर का नाम लें और हमारे लिए ठीक रहेगा l”
उपदेशक के लिये यद्यपि…