वन्क्युवर, ब्रिटिश कोलंबिया में बेघर लोगों ने एक नए तरीके का रैन बसेरा खोज लिया है l रेन सिटी हाऊसिंग, ने एक विशेष बेंच बनाया है जो रात में अस्थाई आश्रय बन सकता है l बेंच का पिछला हिस्सा छत बन सकता है l रात के समय, ये स्थान प्रदीप्त संदेश देते हैं : यह सोने का कमरा है l

आश्रय भौतिक और आध्यात्मिक दोनों होते है l हमारी परेशानी में परमेश्वर हमारे प्राण-आत्मा का शरणस्थल है l राजा दाऊद के अनुसार, “मैं …. तुझे पुकारूँगा, जो चट्टान …. ऊँची है, उस पर मुझ को ले चल” (भजन 61:2) l भावनात्मक तौर से बोझिल होने पर, हम शत्रु की युक्तियों में अधिक फंसते हैं – भय,दोष भावना, और लिप्सा उसके कुछ पसंदीदा हैं l हमें स्थायित्व और सुरक्षा चाहिए l

परमेश्वर में शरण लेकर, हम शत्रु पर जय पाते हैं जब वह हमारे मन एवं हृदय पर प्रभाव डालता है l दाऊद प्रभु से कहता है, “क्योंकि तू मेरा शरणस्थान है, और शत्रु से बचने के लिए ऊँचा गढ़ है” l “मैं तेरे पंखों की ओट में शरण लिए रहूँगा” (पद. 3-4) l

अभिभूत होने पर, परमेश्वर पुत्र, यीशु मसीह की शांति और सुरक्षा हमारी है l “तुम्हें मुझ में शांति मिले,” यीशु ने कहा l “संसार में तुम्हें क्लेश होता है, परन्तु …. मैं ने संसार को जीत लिया है” (यूह. 16:33) l