सर्वोत्तम अभी आनेवाला है
हमारे परिवार में, मार्च का अर्थ शरद ऋतू के अंत से बढ़कर है l इसका मतलब है कॉलेज बास्केटबॉल शानदार प्रदर्शन “मार्च दीवानगी” आ चुकी है l उत्साही प्रशंसकों की तरह, हम टूर्नामेंट देखते हैं और अपने पसंदीदा टीम दे लिए उत्साहित होते हैं l खेल के आरंभ में यदि हम रेडियो या टीवी लगाते हैं हमें खेले जानेवाले खेल…
सर्वोत्तम अभी आनेवाला है
हमारे परिवार में, मार्च का अर्थ शरद ऋतू के अंत से बढ़कर है l इसका मतलब है कॉलेज बास्केटबॉल शानदार प्रदर्शन “मार्च दीवानगी” आ चुकी है l उत्साही प्रशंसकों की तरह, हम टूर्नामेंट देखते हैं और अपने पसंदीदा टीम दे लिए उत्साहित होते हैं l खेल के आरंभ में यदि हम रेडियो या टीवी लगाते हैं हमें खेले जानेवाले खेल…
सूर्य का पूरा प्रकाश
बेहतर जानने के बाद भी मैं प्रयासरत हूँ l लेबल पर निर्देश स्पष्ट है : “इसे सूर्यप्रकाश चाहिए l” हमारे अहाते में अधिकतर छाया रहती है l यह उन पौधों के लिए उपयुक्त नहीं है जिन्हें सूर्य का पूरा प्रकाश चाहिए l किन्तु मुझे वह पौधा, उसका रंग, पत्तों की आकृति, पौधे का आकार, और महक पसंद है l इसलिए…
जब जल फूट पड़ा
यीशु फोटोग्राफी और वीडिओ से पहले इस धरती पर क्यों आया? यदि सभी के उसे देखने पर वह और लोगों तक पहुँच पाता? आख़िरकार, एक तस्वीर 1,000 शब्दों के बराबर है l
“नहीं,” कहते हैं रवि ज़कराया, एक शब्द “हज़ार तस्वीरों” के बराबर है l” प्रमाणस्वरुप, उन्होंने कवि रिचर्ड क्रोशो की भव्य पंक्तियाँ उद्धृत किया, “अभिज्ञ जल अपने स्वामी को…
और उपेक्षा न करें
मुझे नहीं मालूम ये लोग मुझे कैसे खोज लेते हैं, किन्तु ई-मेल द्वारा लोग मुझे ख़ास अवसरों पर निमंत्रित करके सेवानिवृति का लाभ बताना चाहते हैं l यह अनेक वर्ष पहले हुआ जब मुझे सेवानिवृतों के लिए कार्य करनेवाली एक संस्था में, कार्य करने का निमंत्रण मिलने लगे l यह ताकीद एक ही बात कहते हैं : “आप वृद्ध हो…
कब दूर जाना चाहिए
जब मेरे पिता वृद्धावस्था में मसीही बने, उन्होंने मुझे परीक्षा पर जयवंत होने की अपनी योजना से मुग्ध कर दिया l कभी-कभी वे केवल दूर चले जाते थे! उदाहरनार्थ, जब कभी पड़ोसी और उनके बीच कोई असहमति हुई, विवाद को बढ़ाने की जगह वे दूर हट गए l
एक दिन उनके मित्रों ने पिट्टो (स्थानीय मदिरा) मंगवाया l मेरे पिता…
साकारात्मक दोहराओ
एक संवाददाता की नीला पेन उपयोग नहीं करने की आदत थी l इसलिए उसके सहयोगी द्वारा उससे पूछने पर कि उसे स्टोर से कुछ चाहिए, उसने पेन माँगा l “किन्तु नीला पेन नहीं,” उसने कहा l मुझे नीला पेन नहीं चाहिए l मुझे नीला पेन पसंद नहीं है l नीला बहुत गहरा है l इसलिए कृपया नीला छोड़कर अन्य रंगों…
बेहद प्रेम किया गया
वर्षों पूर्व बोस्टन में मेरा दफ्तर ग्रेनरी कब्रस्थान के निकट था जहाँ प्रसिद्ध अमरीकी नायक दफन हैं l यहाँ स्वतंत्रता के घोषणापत्र के हस्ताक्षरक, जॉन हैनकोक और सैमुएल एडम्स के कब्र के पत्थर हैं, और उनसे कुछ फीट दूर पॉल रिविअर का चिन्हक है l
किन्तु किसी को नहीं पता इस कब्रगाह में ये लोग कहाँ दफनाए गए हैं क्योंकि…
ऊपर देखना
सर्जिकल टेक्नोलॉजी इंटरनेशनल दैनिकी के एक लेखानुसार अपनी गर्दन झुकाकर एक स्मार्ट फोन को देखना अपनी गर्दन पर 60 पौंड वजन उठाने के बराबर है l संसार के लाखों लोग प्रतिदिन 2-4 घंटे फोन में सन्देश पढ़ने और उससे सन्देश भेजने में लगाते हैं, जिसका परिणाम गर्दन और रीढ़ में हानि है जो स्वास्थ्य की एक बढ़ती चिंता है l…