एक वर्ष, क्रिसमस चर्च सजावट के लिए जिम्मेदार लोग विषय “क्रिसमस सूचियाँ” उपयोग करने का निश्चय किया l सजाने के लिए सामान्यतया सुनहरे और चमकीले सजावटों का उपयोग करने की बजाए, उन्होंने हर एक को एक लाल अथवा हरा टैग दिया l उसकी एक ओर उन्हें लिखना था वे यीशु से क्या उपहार चाहते थे, और दूसरी ओर वे उसको क्या उपहार देना चाहते हैं जिसका जन्म दिन मना रहे हैं l

यदि आपको यह करना होता, आप कौन सा उपहार मांगते और आप क्या उपहार देते? बाइबिल हमें अनेक सुझाव देती है l परमेश्वर हमारी ज़रूरतें पूरी करता है, इसलिए हम नया काम, वित्तीय ज़रूरतों की पूर्ति, अपने और दूसरों के लिए शारीरिक चंगाई, अथवा एक सम्बन्ध का नवीनीकरण मांग सकते हैं l हम अपने आत्मिक वरदानों के विषय सोच सकते हैं जो हमें परमेश्वर की सेवा के लिए तैयार करता है l इनमें से अनेक रोमियों 12 और 1 कुरिन्थियों 12 में वर्णित हैं l या हम पवित्र आत्मा के फल की अधिकता प्रकट करना चाहते हैं : अधिक प्रेमी, आनंदित, शांतिमय, धीरजवन्त, दयालु और भला, विश्वासयोग्य, कोमल और आत्म-नियंत्रित (गला.5:22-23) l

परमेश्वर से मिलनेवाला सबसे महत्वपूर्ण वरदान उसका पुत्र, हमारा उद्धारकर्ता है, और उसके साथ क्षमा, नवीनीकरण, और आत्मिक जीवन की प्रतिज्ञा जो अभी आरंभ होकर अनंतता तक रहेगा l और हम सर्वोत्तम महवपूर्ण उपहार अपना हृदय उसे दे सकते हैं l