इग्वाजू जलप्रपात, ब्राज़ील और आर्जेन्टीना की सीमा पर, इग्वाजू नदी के 2.7 किलोमीटर (1.67 मील) साथ-साथ में 275 जल प्रपातों का एक असाधारण जलप्रपात क्रम है l जलप्रपाओं के ब्राजीलियाई किनारे की दीवारों पर भजन 93:4 उकेरा हुआ है, “महासागर के शब्द से, और समुद्र की महातारंगों से, विराजमान यहोवा अधिक महान है l” उसके नीचे ये शब्द हैं, “परमेश्वर सर्वदा हमारी परेशानियों से अधिक महान है l”

राजाओं के युग में लिखनेवाला भजन 93 का लेखक जानता था कि परमेश्वर ही अनंत राजा है l “यहोवा राजा है,” उसने लिखा l “तेरी राजगद्दी अनादिकाल से स्थिर है, तू सर्वदा से है” (पद.1-2) l जल और तरंगें चाहे जितनी ऊँची हों, परमेश्वर सबसे महान है l

जलप्रपात की आवाज़ वास्तव में बड़ी है, किन्तु जलप्रपातों की ओर बहनेवाले जल में होना बिल्कुल भिन्न है l शायद आज आप वैसी ही स्थिति में हो सकते हैं l भौतिक, आर्थिक, या सम्बन्धात्मक समस्याएँ आप पर पहले से कहीं अधिक बहुतायत से मंडरा रही हैं मानो आप जलप्रपात में बहने वालें हैं l ऐसी स्थितियों में, कोई है जिसकी ओर एक मसीही मुड़ सकता है l वह परमेश्वर ही है जो, “हमारी विनती और समझ से कहीं अधिक काम कर सकता है” (इफि. 3:20 ) क्योंकि वह हमारी समस्त समस्याओं से बड़ा है l