नर्स की टिप्पणी में लिखा था, “मरीज़ झगड़ालू स्वभाव का है l”

उसके बाद उसने यह पहचाना कि जटिल ओपन-हार्ट शल्यचिकित्सा के बाद होश में आने पर मुझे एलर्जी हो रही थी l मेरे गले में एक नली डली थी और मैं परेशान था l मेरा शरीर तेजी से कांपने लगा, और मेरे बांहों पर लगे फीते खिंचने लगे, जो इसलिए लगे थे कि मैं अचानक सांस लेनेवाली नली न खींच दूँ l यह डरानेवाली और दुःख देनेवाली घटना थी l एक समय, नर्स की एक सहायिका ने मेरे बिस्तर की दाहिनी ओर झुककर मेरा हाथ पकड़ लिया l यह अचानक हुआ, और वह कोमल स्पर्श था l मुझे शांति मिली, जिससे मेरा शरीर का बुरी तरह कांपना कम हुआ l

दूसरे मरीजों के साथ अनुभव से, नर्स की सहायिका जानती थी कि शांति देनेवाले हाथ मेरी मदद कर सकते थे l यह परमेश्वर का एक दिखाई देनेवाला उदहारण है कि कैसे वह अपने बच्चों को उनके दुःख में शांति देता है l

शांति किसी देखभाल करनेवाले के हाथ में एक ताकतवर और याद रखने योग्य हथियार है, और पौलुस हमसे 2 कुरिन्थियों 1:3-4 में कहता है कि यह परमेश्वर के हथियार के बक्से का महत्वपूर्ण भाग है; किन्तु परमेश्वर शांति के प्रभाव को हमारे द्वारा बढ़ाता भी है जब वह चाहता है कि बीते समयों में जो शांति हमने प्राप्त की है हम उसी प्रकार की स्थितियों में पड़े हुए दूसरे लोगों को शांति देने के लिए करें (पद.4-7) l यह उसके महान प्रेम का केवल एक और चिन्ह है; और जो हम कभी-कभी सरल भाव के द्वारा दूसरों के साथ बाँट सकते हैं l