आपकी विमान यात्रा से पूर्व, विमान के उड़ान भरने से पहले विमान कंपनी का एक कार्यकर्त्ता विमान में किसी खराबी आने की स्थिति में सुरक्षा के उपाय बताता है l यात्रिओं से ओक्सीजन मुखौटा(मास्क) पहनने को कहा जाता है जो उनकी सीट के ऊपर एक कक्ष से नीचे आएगा l किन्तु दूसरों की सहायता करने से पहले उन्हें मुखौटा पहनना होगा l क्यों? इसलिए कि दूसरों की सहायता करने से पहले आपको शारीरिक रूप से सचेत होना होगा l
पौलुस ने तीमुथियुस को समझाया कि दूसरों की सहायता करने और उनकी सेवा करने से पहले उसे अपने आत्मिक स्वास्थ्य को ठीक रखना महत्वपूर्ण है l उसने तीमुथियुस को, जो एक पासवान था, अनेक जिम्मेदारियाँ याद दिलायीं : झूठी शिक्षाओं के साथ संघर्ष करना होगा (1 तीमु. 4:1-5) और गलत सिद्धांतों को सही करना होगा (पद.6-8) l किन्तु अपने कर्तव्यों को पूरा करते समय उसे “अपनी और अपने उपदेश की चौकसी” करना सबसे महत्वपूर्ण होगा (पद.16) l दूसरों की सहायता करने से पहले उसे प्रभु के साथ अपना सम्बन्ध ठीक रखना होगा l
तीमुथियुस से कही गयी पौलुस की बातें आज हम पर भी लागू होती हैं l प्रतिदिन हमारा सामना ऐसे लोगों से होता है जो प्रभु को नहीं जानते हैं l जब पहले हम परमेश्वर के वचन, प्रार्थना, और पवित्र आत्मा की सामर्थ्य से आत्मिक ओक्सीजन से भरे रहेंगे, हम परमेश्वर के साथ सही सम्बन्ध में होंगे l उस स्थिति में हम आत्मिक रूप से दूसरों की सहायता करने में सतर्क रहेंगे l
एक मसीही का जीवन वह खिड़की है जिसके द्वारा दूसरे यीशु को देख सकते हैं l