लुईस कैरल की उत्कृष्ट कृतिएलिस इन वंडरलैंड में, ऐलिस पूछती है, “सदा के लिए कब तक होता है?” व्हाईट रेबिट उत्तर देता है, “कभी-कभी, सिर्फ एक सेकंड ।”
समय का आभास कुछ ऐसा ही था जब मेरे भाई डेविड का अचानक देहांत हो गया। उनकी शोकसभा तक जितने दिन बाकि थे, लंबे लगने लगे जिसने उन्हें खो देने के दुख को और गहरा बना दिया। हर सेकंड सदा चलने वाले युग के समान प्रतीत होता।
एक दूसरे डेविड (राजा दाउद) ने इस भाव को इस गीत में प्रतिध्वनित किया, हे परमेश्वर, तू कब तक? …? (भजन संहिता 13:1 -2)। सिर्फ दो छंदों में चार बार वह परमेश्वर से पूछते हैं, “कब तक?” कभी-कभी जीवन के दर्द अंतहीन लगने लगते हैं।
हमारे इस दर्द में हमारे स्वर्गीय पिता हमें अपनी उपस्थिति परवाह से भरते हैं। राजा दाऊद के समान हम अपनी दर्द और पीड़ा के साथ सच्चाई से उनके पास जा सकते हैं, यह जानते हुए कि वह हमें कभी न छोडेंगे और त्यागेंगे (इब्रानियों 13:5)। यह भजनकार भी जान गया था, उसने अपने विलाप को विजयी घोषणा में बदल दिया: परन्तु मैं ने तो तेरी…। “(भजन संहिता 13:5)।
उनकी करूणा हमें उन संघर्ष के घड़ियों में थाम लेगी, जो अंतहीन प्रतीत होती हैं। हम उनके उद्धार में आनंदित हो सकते हैं।
दर्द और मातम के समय, अनन्त परमेश्वर हमारी सबसे बड़ी शान्ति होते हैं।
गुरुवार, अप्रैल 12