जब मैं लंदन में था तो एक मित्र ने मेरी पत्नी मार्लीन और मेरे लिए स्काई गार्डन की यात्रा की व्यवस्था की। यह गार्डन पैंतीस मंजिला इमारत की छत पर बना है जिसका ढांचा (छत और दीवारें) कांच की हैं और वहां पौधे, पेड़ और फूल हैं। वहां 500 फीट की ऊंचाई से नीचे देखते हुए हम सेंट पॉल कैथेड्रल, टॉवर ऑफ लन्दन, और अन्य दृश्यों की सराहना कर रहे थे। यह लुभावना दृश्य हमारे देखने के नजरिए पर एक उपयोगी सबक दे रहा था।
परमेश्वर हमारे हर अनुभव को अपने नज़रिए से देखते हैं। भजनकार ने लिखा, “क्योंकि यहोवा ने अपने ऊंचे और पवित्र स्थान से दृष्टि …; “(भजन संहिता 102:19-20 )
भजन संहिता 102 में वर्णित लोगों के समान, हम भी अक्सर निराशा से “तड़पते हुए” अपने संघर्षों के साथ वर्तमान में कैद हो जाते हैं, ऐसा संभव नही कि परमेश्वर न जानते हों कि हमारेजीवन में क्या होने वाला है। जैसे भजनकार ने आशा की, कि परमेश्वर का नज़रिया ऐसा छुटकारा देगा जो अंत में “घात होन वालों: को भी छुड़ा लेगा” (पद 20, 27-28)।
कठिन क्षणों में, याद रखें: भले ही आगे होने बातों की हमें जानकारी न हो, परन्तु हमारे परमेश्वर को निश्चय है। हम हर आने वाले क्षण के लिए उन पर भरोसा कर सकते हैं।
मसीह पर ध्यान केंद्रित करने से हम हर बात को उनके नज़रिए से देखने लगते हैं।