किशोरावस्था में जब मां मुझे परमेश्वर पर विश्वास करने के लिए प्रोत्साहित करती तो मैं विरोध करता था। वो कहती थीं, “परमेश्वर पर भरोसा रखो, वह तुम्हे संभालेंगे”, “यह इतना सरल नहीं है, माँ!” मैं पलटकर कहताI “परमेश्वर उनकी सहायता करता है जो स्वयं अपनी सहायता करते हैं!”
ये शब्द, कि “परमेश्वर उनकी सहायता करता है जो स्वयं अपनी सहायता करते हैं” बाइबिल में नहीं हैं इसके बजाए, परमेश्वर का वचन हमें अपनी दैनिक जरूरतों के साथ उन पर निर्भर करना सिखाता है।I यीशु ने कहा, “आकाश के पक्षियों को देखो!…?” (मत्ती 6:26-27)।
हर ऐसी चीज़ जिसका हम आनंद लेते हैं, यहां तक कि जीविका कमाने का सामर्थ जिससे हम“अपनी सहायता” करते हैं – एक ऐसे स्वर्गीय पिता का उपहार हैं जो हमारी समझ से बढ़कर हमसे प्रेम करते हैं और हमें कीमती जानते हैं।
जीवन के अंत के निकट आने पर मानसिक रोग के कारण माँ की सोच-समझने की शक्ति और यादाश्त जाती रही, परन्तु परमेश्वर पर उनका विश्वास बना रहा। कुछ समय हमारे वह घर में रही, तब मैंने करीब से देखा कि परमेश्वर कैसे अप्रत्याशित तरीकों से उनकी ज़रूरतों को पूरा करते थे। चिंता करने की बजाय, उन्होंने स्वयं को उसे सौंप दिया था जिसने उनकी देखभाल करने का वादा किया था। और उन्होंने दिखाया कि वह विश्वासयोग्य हैं।
कल की चिंता मत करो- परमेश्वर पहले से ही वहां उपस्थित हैं।