विश्वास के सबक अनापेक्षित स्थानों से भी मिल सकते हैं – जैसे मैंने एक सबक अपने 50 किलो के काले लेब्राडोर रिट्रीवर (एक ख़ास जाति का कुत्ता) “बेयर” से सीखा l बेयर का पानी का कटोरा रसोई के एक कोने में रखा हुआ था l जब कभी वह खाली होता था, वह भौंकता या अपने पंजे से उसकी ओर इशारा करता थाl या वह उसके पास चुपचाप लेट जाता और इन्तजार करता था l कई बार तो उसे अनेक मिनटों तक इन्तजार करना पड़ता था, परन्तु बेयर ने भरोसा करना सीख लिया था कि आखिरकार मैं कमरे में आऊँगा, उसे वहाँ देखूँगा, और जो कुछ उसे चाहिए वह उसे दूँगा l उसके साधारण से विश्वास ने मुझे परमेश्वर पर भरोसा रखने की जरूरत को याद दिलायाl

बाइबल बताती है कि “विश्वास आशा की गई वस्तुओं का निश्चय और अनदेखी वस्तुओं का प्रमाण है” l  (इब्रानियों 11:1) इस निश्चय और आश्वासन की बुनियाद स्वयं परमेश्वर है, जो “अपने खोजनेवालों को प्रतिफल देता है” l (पद 6) उन सभी के लिए अपने वायदों को पूरा करने में परमेश्वर वफादार है जो विश्वास करते और यीशु के द्वारा उसके पास आते हैं l  

कई बार “अनदेखी” वस्तुओं पर विश्वास करना आसान नहीं होता है l परन्तु हम परमेश्वर की भलाई और उसके प्रेमी स्वभाव पर यह भरोसा करते हुए निर्भर हो सकते हैं कि उसकी बुद्धि सब बातों में सिद्ध है—तब भी जब हमें इन्जार करना पड़ता है l जो वह कहता है उसे पूरा करने में वह वफादार है: हमारी अनन्त आत्माओं को बचाने और हमारी गम्भीर जरूरतों को पूरा करने में, इस समय और सर्वदा के लिए l