जब आराधना का नेतृत्व करनेवाले कुशल सेवक, पॉल, की मृत्यु इकत्तीस वर्ष की उम्र में एक नाव दुर्घटना में हुयी, हमारी कलीसिया ने दुखद हानि का अनुभव किया l पॉल और उसकी पत्नी डूरोंडा, दुःख से अपरिचित नहीं थे; उन्होंने अनेक बच्चों को दफनाया था जो समय से पूर्व जन्म लेने के कारण मर गए थे l अब उन छोटे बच्चों के कब्रों के निकट एक और कब्र होने वाला था l इस परिवार ने जीवन को दमित करनेवाला जिस संकट का अनुभव किया उसने उनसे प्रेम करनेवालों के मस्तिष्क पर गहरा प्रहार किया l
दाऊद व्यक्तिगत और पारिवारिक संकट के प्रति अजनबी नहीं था l भजन 3 में, उसने खुद को अपने पुत्र अबशालोम के विरोध के कारण अभिभूत महसूस किया l ठहरकर युद्ध करने के बदले, उसने अपने घर और राजगद्दी को छोड़कर भाग जाने का चुनाव किया (2 शमूएल 15:13-23) l यद्यपि “बहुतों ने” उसे परमेश्वर द्वारा त्यागा हुआ माना (भजन 3:2), दाऊद बेहतर जानता था, उसने प्रभु को अपना सुरक्षा देनेवाले के रूप में देखा (पद.3), और उसने उसे उसी प्रकार पुकारा (पद.4) l और डूरोंडा भी l अपने शोक में, जब सैंकड़ों लोग उसके पति को स्मरण करने के लिए इकठ्ठा हुए थे, उसने अपनी मधुर, मृदु स्वर में गीत गाकर परमेश्वर में अपना भरोसा दर्शाया l
जब डॉक्टर का रिपोर्ट उत्साहवर्धक नहीं हो, जब आर्थिक तनाव थोड़ा भी कम न हो, जब संबंधों में मेल करने का प्रयास विफल हो जाए, जब मृत्यु ने उन लोगों के शवों को दफ़नाने के लिए छोड़ दिया हो जिनसे हम प्यार करते थे – काश हम भी कहने के लिए समर्थ हो जाएं, “परन्तु हे यहोवा, तू तो मेरे चारों ओर मेरी ढाल है, तू मेरी महिमा और मेरे मस्तक का ऊँचा करनेवाला है” (पद. 3) l
स्वर्गिक पिता, मुझे देखने में मदद करें कि यद्यपि जीवन असुखद हो सकता है, मैं आप में आराम प्राप्त कर सकता हूँ l