टिकल मी एल्मो(Tickle Me Elmo)? कैबेज पैच किड्स(Cabbage Patch Kids)? द फर्बी(The Furby) याद हैं? इनमें कौन सी समानता है? इन सभी का स्थान समय के बीस सबसे लोकप्रिय क्रिसमस उपहारों में से हैं l इसके अलावा सूची में मोनोपोली(Monopoly), नाइनटेंडो गेम बॉय(Nintendo Game Boy), और वाई(Wii) हैं l

हम सभी क्रिसमस पर उपहार देने में प्रसन्न होते हैं, लेकिन यह कि क्रिसमस का पहला उपहार देने में परमेश्वर की ख़ुशी की तुलना में कुछ भी नहीं है l यह उपहार एक बच्चे के रूप में आया था, जो बैतलहम की एक चरनी में जन्म लिया था (लूका 2:7) l

उसके विनम्र जन्म के बावजूद, बच्चे के आगमन की घोषणा एक स्वर्गदूत द्वारा की गयी थी, जिसने घोषणा की, “देखो, मैं तुम्हें बड़े आनंद का सुसमाचार सुनाता हूँ जो सब लोगों के लिए होगा कि आज दाऊद के नगर में तुम्हारे लिए एक उद्धारकर्ता जन्मा है, और यही मसीह प्रभु है” (पद. 10-11) l इस शानदार खबर के बाद, “स्वर्गदूत के साथ स्वर्गदूतों का दल परमेश्वर की स्तुति करते हुए और यह कहते दिखाई दिया, ‘आकाश में परमेश्वर की महिमा और पृथ्वी पर उन मनुष्यों में जिनसे वह प्रसन्न है, शांति हो’” (पद.13-14) l

इस क्रिसमस, अपने प्रियजनों को उपहार देने का आनंद लें, लेकिन देने का कारण कभी न भूलें – हमें हमारे पापों से बचाने के लिए परमेश्वर का असाधारण अनुग्रह उसके पुत्र के रूप में उपहार स्वरुप मिला l हम देते हैं क्योकि उसने दिया l हम धन्यवाद के साथ उसकी उपासना करें!