दुनिया भर में लोगों ने 2016 में चॉकलेट पर अनुमानित 9800 करोड़ रूपये खर्च किए l यह संख्या चौंकानेवाली है फिर भी एक ही समय में यह सब आश्चर्यजनक नहीं है l चॉकलेट, आखिरकार, स्वादिष्ट होता है और हम सब इसे चाव से खाते हैं l तो संसार सामूहिक रूप से आनंदित हुआ जब खाने की इस मीठी वस्तु में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य लाभ भी पाए गए l चॉकलेट में फ्लेवोनॉयड्स (flavonoids-वनस्पति रसायन) पाए जाते हैं जो उम्रवृद्धि और हृदय रोग के विरुद्ध शरीर को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं l कभी भी स्वास्थ्य के लिए कोई नुश्खा इतनी अच्छी तरह से स्वीकार नहीं किया गया है या उसको अम्ल में नहीं लाया गया है (संतुलन में, निश्चय ही!) l
सुलैमान ने हमारे निवेश के योग्य एक और “मिष्ठान” का सुझाव दिया है : उसने अपने पुत्र को मधु खाने की सलाह दी “क्योंकि वह अच्छा है” (नीतिवचन 24:13) और उसकी तुलना ज्ञान से की l वह व्यक्ति जो पवित्रशास्त्र में परमेश्वर के ज्ञान का भोजन करता है, वह न केवल आत्मा के लिए मीठा नहीं है परन्तु शिक्षण और प्रशिक्षण के लिए लाभदायक होता है, जो हमें “हर एक भले कार्य के लिए तत्पर” बनाता है, जिसे हमें जीवन में पूरा करने की ज़रूरत है (2 तीमुथियुस 3:16-17) l
बुद्धि वह है जो हमें बुद्धिमान चुनाव करने में और हमारे आसपास के संसार को समझने की अनुमति देती है l और यह उन लोगों में निवेश करने और उनके साथ साझा करने के लायक है जिन्हें हम प्यार करते हैं – जैसा कि सुलैमान ने अपने पुत्र के लिए करना चाहा l हम बाइबल में परमेश्वर के ज्ञान का भोज करने पर अच्छा महसूस कर सकते हैं l यह एक मीठा दावत है जिसका हम असीमित आनंद ले सकते हैं – वास्तव में, हमें इसके लिए प्रोत्साहित किया गया है! परमेश्वर, आपके वचन की मिठास के लिए धन्यवाद!
आज आपको किस बुद्धि का उपभोग करने की ज़रूरत है? परमेश्वर की बुद्धि किस तरह आपको मीठी लगी है?