“ढोनेवाले कंटेनर में नफरत से जंग लग जाता है l” ये शब्द पूर्व विधायक(Senator) एलन सिम्सन ने जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश के अंतिम संस्कार में बोले थे l अपने मित्र की दयालुता का वर्णन करने का प्रयास करते हुए, सीनेटर सिम्सन ने याद किया कि कैसे संयुक्त राज्य अमेरिका के चालीसवें राष्ट्रपति ने अपने पेशवर नेतृत्व और व्यक्तिगत संबंधों में घृणा के बजाय हास्य और प्रेम को अपनाया l

मैं सीनेटर के उद्धरण से सम्बद्ध रखता हूँ, क्या आप नहीं रखते हैं? ओह, मेरी कितनी हानि होती है जब मैंने नफरत को पनाह देता हूँ!

चिकित्सा अनुसन्धान हमारे शरीर को हुए नुक्सान को प्रगट करता है जब हम नकारात्मक क्रोध से चिपके रहते हैं या हम क्रोध का बौछार करते हैं l हमारा रक्त चाप बढ़ जाता है l हमारा हृदय जोर से धड़कने लगता है l हमारी आत्मा बैठती है l हमारे कंटेनर(व्यक्तित्व) बिगड़ने लगते हैं l 

नीतिवचन 10:12 में राजा सुलैमान कहता है, “बैर से तो झगड़े उत्पन्न होते हैं, परन्तु प्रेम से सब अपराध ढंप जाते हैं l” यहाँ नफरत के परिणामस्वरुप जो संघर्ष होता है, वह विभिन्न जनजातियों और जातियों के लोगों के बीच खुनी संघर्ष है l इस तरह की नफरत बदला लेने के लिए सहज प्रवृति को बढ़ावा देती है ताकि जो लोग एक दूसरे से घृणा करते हैं वे मिल न सकें l 

इसके विपरीत, परमेश्वर के प्यार का तरीका ढांपता है – सभी गलतियों – के ऊपर एक पर्दा डालता है, को छुपाता है, या उनको क्षमा करता है l इसका मतलब यह नहीं है कि हम त्रुटियों को अनदेखा करते हैं या गलत काम करनेवाले की सहायता करते हैं l लेकिन हम गलतियों को पोषित नहीं करते हैं कोई सच में पश्च्तापी है l और यदि वे कभी पश्चाताप नहीं करते हैं, इसके बावजूद भी हम अपनी भावनाओं को परमेश्वर को बताते हैं l (1 पतरस 4:8) l हम जो महः प्रेम करनेवाले को जानते हैं “एक दूसरे से प्रेम [रखें] क्योंकि प्रेम अनेक पापों को ढाँप देता है” (1 पतरस 4:8) l