कई वर्षों के सूखे और जंगल की आग के बाद, दक्षिणी केलिफोर्निया, अमेरिका के कई लोगों ने सोचा कि यह ईश्वर का कृत्य था l जब समाचार सूत्रों ने इसे पवित्र अग्नि उद्धृत करना आरम्भ किया, तो यह विचलित करनेवाली धारणा प्रबल हुयी l हालाँकि बहुतों को यह नहीं पता था कि इस क्षेत्र को “पवित्र जिम घाटी(Canyon) क्षेत्र,” कहा जाता था और इसलिए यह नाम है l 

युहन्ना बप्तिस्मा दाता के “पवित्र आत्मा और आग” का सन्दर्भ भी अपनी कहानी और स्पष्टीकरण (लूका 3:11) के साथ आया था l पीछे मुड़कर देखें, तो वह संभावित रूप से मसीहा(अभिषिक्त) एवं मीका नबी द्वारा परिस्कृत करनेवाली आग के बारे में सोच रहा था (3:1-3; 4:1) लेकिन परमेश्वर की आत्मा के हवा और आग के रूप में यीशु के अनुयायियों पर आने के बाद ही मलाकी और युहन्ना के शब्द साफ़ दिखाई दिए (प्रेरितों 2:1-4) l 

युहन्ना ने जिस आग के विषय भविष्वाणी की थी, वह अपेक्षित नहीं थी l परमेश्वर के सच्चे कार्य के रूप में, यह एक अलग तरह के मसीहा(अभिषिक्त) और पवित्र आग्नि की घोषणा करने के लिए साहस के साथ आया था l यीशु की आत्मा में, इसने हमारे निरर्थक मानवीय प्रयासों को उजागर किया और भस्म किया – प्रेम, आनंद, शांति, धैर्य, अच्छाई, दया, विश्वास, सौम्यता, और पवित्र आत्मा के आत्म-नियंत्रण के लिए जगह बनाते हुए (देखें गलतियों 5:22-23) l वे परमेश्वर के काम हैं जो वह हम में करना चाहता है l