सारा छोटी थी,  लेकिन “श्रेया” – जुझारू,  बड़ी महिला जो उसे आँखें तरेर कर देख रही थी – ने उसे डरायी नहीं l श्रेया ने यह भी नहीं कहा कि वह संकट गर्भावस्था केंद्र(crisis pregnancy center) में क्यों रुकी थी; वह पहले से ही “इस . . . बच्चे से छुटकारा पाने के लिए अपना मन बना चुकी थी l” इसलिए सारा ने धीरे-धीरे सवाल पूछे, और श्रेया ने रुखाई से ढिठाई के साथ आक्षेप लगाते हुए उन्हें हटाने की कोशिश की l जल्द ही श्रेया दिलेरी से अपनी गर्भावस्था को समाप्त करने के इरादे की घोषणा करते हुए उठकर जाने लगी l

श्रेया और दरवाजे के बीच अपने छोटे शारीर को लाते हुए, सारा ने पुछा, “इससे पहले कि तुम जाओ, क्या मैं तुम्हें गले लगा सकती हूँ, और क्या मैं तुम्हारे लिए प्रार्थना कर सकती हूँ?” इससे पहले किसी ने भी उसे गले नहीं लगाया था – स्वस्थ्य इरादों के साथ, और वैसे भी नहीं l अचानक, अप्रत्याशित रूप से, आँसू आ गए l

सारा खूबसूरती से हमारे परमेश्वर के दिल की याद दिलाती है जो अपने लोग इस्राएल से “सदा प्रेम रखता” (यिर्मयाह 31:3) था l लोग उसके दिशानिर्देशों के लगातार उल्लंघन के कठिन परिणामों से ठोकर खाए थे l फिर भी परमेश्वर ने उनसे कहा, “मैंने तुझ पर अपनी करुणा बनाए रखी है l मैं तुझे फिर बसाऊंगा” (पद.3-4) l

ब्रिजेट का इतिहास(रोमांटिक हास्य फिल्म श्रृंखला) जटिल है l (हममें से अनेक उससे हमदर्दी रख सकते हैं l) जब तक कि वह उस दिन वास्तविक प्यार में नहीं पड़ी, तब तक उसका विश्वास था कि परमेश्वर और उसके अनुयायी केवल उसकी निंदा करेंगे l सारा ने उसे कुछ अलग दिखाया : वह परमेश्वर हमारे पाप को अनदेखा नहीं करता क्योंकि वह हमें कल्पना से परे प्यार करता है l वह खुली बाहों से हमारा स्वागत् करता है l हमें भागते रहने की ज़रूरत नहीं है l