चौबीस कैरेट सोना कुछ अशुद्धियों के साथ लगभग 100 प्रतिशत सोना है l लेकिन उस प्रतिशत को हासिल करना मुश्किल है l परिस्कृत करनेवाले(refiner) शोधन प्रक्रिया के लिए आमतौर पर दो तरीकों में से एक का उपयोग करते हैं l मिलर(Miller) प्रक्रिया सबसे तेज और कम खर्चीली है, लेकिन परिणामस्वरूप सोना केवल 99.95 फीसदी शुद्ध होता है l वोलविल(Wohlwill) प्रक्रिया में थोड़ा अधिक समय लगता है और लागत अधिक होती है,  लेकिन उत्पादित सोना 99.99 फीसदी शुद्ध होता है l

बाइबल के समय में,  परिस्कृत करने वाले(refiner) सोने के शोधक के रूप में आग का इस्तेमाल करते थे l आग से अशुद्धियाँ सतह पर आ जाती थीं जिसे आसानी से हटाया जा सकता था l पूरे एशिया माइनर (उत्तरी तुर्की) में यीशु के विश्वासियों को लिखे गए अपने पहले पत्र में  प्रेरित पतरस ने एक विश्वासी के जीवन में जिस तरह से आज़माइश काम करता है,  उसके लिए एक रूपक के रूप में सोने की शोधन प्रक्रिया का उपयोग किया l उस समय,  कई विश्वासियों को मसीह में उनके विश्वास के लिए रोमी लोगों द्वारा सताया जा रहा था l पतरस जानता था कि वह प्रत्यक्ष रूप से कैसा हो सकता था l लेकिन सताव, पतरस समझाता है, कि [हमारे] विश्वास को “बहुमूल्य” बनाता है (1 पतरस 1:7) l

शायद आप ऐसा महसूस करते हैं कि आप परिस्कृत करनेवाले(refiner) की आग में हैं – असफलता, बीमारी, या अन्य चुनौतियों का तपन महसूस कर रहे हैं l लेकिन कठिनाई अक्सर वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा परमेश्वर हमारे विश्वास के सोने को शुद्ध करता है l अपनी पीड़ा में हम ईश्वर से भीख माँग सकते हैं कि वह इस प्रक्रिया को जल्दी समाप्त कर दे,  लेकिन वह जानता है कि जीवन में पीड़ा होने के बावजूद भी, हमारे लिए सबसे अच्छा क्या है l उद्धारकर्ता से जुड़े रहें, उसके सुख और शांति की तलाश करें l