अमेरिका में एक शिक्षक डोनेलन, हमेशा एक पाठक(Reader) थी,  लेकिन एक दिन इसका पूरा लाभ मिला l वह अपनी लंबी बीमा पॉलिसी की समीक्षा कर रही थी जब पृष्ठ 7 पर उसे एक अद्भुत इनाम मिला l उनके “It Pays to Read(पढ़ने से मिलता है)” प्रतियोगिता के हिस्से के रूप में,  कंपनी पहले व्यक्ति को उस अनुबंध को इतनी दूर तक पढ़ने के लिए $ 10,000 (लगभग 72 लाख) दे रही थी l  उन्होंने बच्चों की साक्षरता के लिए उसके क्षेत्र के स्कूलों को हजारों डॉलर का दान दिया l वह कहती है,  “मैं हमेशा वह व्यक्ति रही हूं जो अनुबंध(contract) पढ़ती है l मैं सबसे ज्यादा किसी के बाबत हैरान थी!”

भजनकार चाहता था कि उसकी आँखें परमेश्वर के बारे में “अद्भुत बातें” देखने के लिए खुल जाएँ (भजन 119:18) l उसके पास एक समझ ज़रूर थी कि परमेश्वर चाहता है कि वह जाना जाए, और इसलिए वह उसके(परमेश्वर) साथ गहरी निकटता की चाह रखता था l उसकी इच्छा यह देखने की अधिक थी कि परमेश्वर कौन है,  उसने पहले से क्या दिया है,  और उसका अनुसरण और अधिक निकटता से कैसे करें (पद.24,98) l उसने लिखा, “आहा! मैं तेरी व्यवस्था से कैसी प्रीति रखता हूँ” (पद.97) l

हमारे पास भी परमेश्वर, उसके चरित्र और उसके प्रावधानों के बारे में विचार करने और उसके बारे में जानने के लिए समय निकालने का विशेषाधिकार है – उसके विषय में जानना और उसके निकटता में उन्नति करना l परमेश्वर चाहता है कि वह हमें निर्देश दे, मार्गदर्शित करे, और वह कौन है के प्रति हमारे हृदयों को खोल दे l जब हम उसे खोजते हैं,  तो वह हमें अधिक आश्चर्यचकित करता है कि वह कौन है और उसकी उपस्थिति का आनंद क्या है!