मैं कई हजार तालों को देखकर हैरान हुई, जिनमें से कईयों पर प्रेमियों के नाम के प्रथमाक्षर खुदे हुए थे, जो पेरिस के पोंट देस आर्ट्स(Pont des Arts) पुल के हर एक कल्पनीय भाग से जुड़े हुए थे l सीन नदी पर यह पैदल पुल प्यार के इन प्रतीकों के पटा पड़ा था, जो प्रेमियों के “हमेशा” की प्रतिबद्धता की घोषणा थी l 2014 में, प्यार के तालों का अनुमान पचास टन लगाया गया था जो कि बहुत अधिक था और इसने पुल के एक हिस्से को ध्वस्त भी कर दिया था, जिससे तालों को हटाने की ज़रूरत पड़ी l

इतने सारे प्रेम के तालों की मौजूदगी इस बात की ओर इशारा करती है कि इंसान होने के कारण  हम आश्वासन चाहते हैं कि प्यार सुरक्षित है l पुराना नियम की एक किताब, श्रेष्ठगीत में, दो प्रेमियों के बीच एक संवाद को दर्शाया गया है, स्त्री अपने प्रिय से उसे “नगीने के समान अपने हृदय पर लगा [ने], और ताबीज के समान अपनी बाँह पर [बाँधने] (गीत 8: 6) की इच्छा व्यक्त कर सुरक्षित प्यार की अभिलाषा करती है । उसकी लालसा उसके प्रेम में महफूज़ और सुरक्षित होना था जैसे एक मुहर हृदय पर लगी हो या उसकी ऊँगली में एक अंगूठी l 

रोमांटिक/अद्भुत प्रेम की लालसा जो श्रेष्ठगीत में व्यक्त किया गया है इफिसियों में नए नियम के सत्य की ओर इशारा करती है कि हम परमेश्वर की आत्मा की “मुहर” (1:13) से चिह्नित किये गए हैं। जबकि मानव प्रेम चंचल हो सकता है, और एक पुल से ताले को हटाया जा सकता है, मसीह की आत्मा का हममें निवास परमेश्वर के कभी न खत्म होने वाले, अपने प्रत्येक बच्चे के लिए प्रतिबद्ध प्रेम का प्रदर्शन करने वाली एक स्थायी मुहर है ।