नशीली दवाओं के साथ संघर्ष और यौन पाप से जूझ रहा रंजन हताश था । जिन रिश्तों को वह महत्व देता था, उनमें गड़बड़ी हो गयी थीं, और उसका विवेक उस पर प्रहार कर रहा था । अपने दुख में, उसने एक चर्च में खुद को अनापेक्षित महसूस किया जो पास्टर से बात करना चाह रहा था l वहाँ उसे अपनी जटिल कहानी साझा करने और परमेश्वर की दया और क्षमा के बारे में सुनने से राहत मिली ।
माना जाता है कि भजन 32 की रचना दाऊद ने अपने यौन पाप के बाद की है । उसने एक पापी रणनीति को अपनाते हुए गलत काम किया, जिसके परिणामस्वरूप उस स्त्री के पति की मृत्यु हुई (देखें 2 शमूएल 11: 12) । जबकि ये बदसूरत घटनाएं उसके पीछे थीं, उसके कृत्यों का प्रभाव बना रहा । भजन 32:3-4 में उसके कर्मों की कुरूपता को स्वीकार करने से पहले उसके द्वारा किए गए गंभीर संघर्षों का वर्णन है; अपुष्ट पाप के कुतरने वाले प्रभाव निर्विवाद थे । राहत किससे मिली? राहत परमेश्वर को स्वीकार करने और उसके द्वारा प्रस्तावित क्षमा स्वीकार करने से शुरू हुआ (पद.5) ।
आरम्भ करने का कितना महान स्थान – परमेश्वर की दया का स्थान – जब हम ऐसा काम करते हैं जिससे खुद को और दूसरों को चोट और हानि पहुँचती है । हमारे पाप के अपराध बोध के स्थायी होने की आवश्यकता नहीं है । जब हम अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं और उसकी क्षमा चाहते हैं, तो उसकी बाहें खुली होती हैं । हम उन लोगों के साथ गीत में शामिल हो सकते हैं जो गाते हैं, “क्या ही धन्य है वह जिसका अपराध क्षमा किया गया, और उसका पाप ढाँपा गया हो” (पद.1) l
जब आप खुद को किसी ऐसी चीज से बोझिल पाते हैं, जिसे आपने किया या कहा है, तो आप भागकर कहां जाते हैं? जब कोई आपके पास आता है जो अपराध बोध से जूझ रहा है, तो आप उन्हें कैसे सलाह देते हैं?
हे पिता, मुझे उन समयों के लिए क्षमा करें जब मेरे जीवन में प्रलोभन विजयी हुआ है । क्षमा के लिए हमेशा आपकी ओर दौड़ने और आवश्यकता पड़ने पर दूसरों की क्षमा प्राप्त करने के लिए मेरी मदद करें ।