सत्रहवीं शताब्दी में, मार्टिन रिन्कार्ट ने युद्ध के समय और प्लेग के दौरान तीस से अधिक वर्षों तक जर्मनी के सैक्सोनी(जर्मनी का एक क्षेत्र) में पास्टर के रूप में कार्य किया । एक वर्ष में उन्होंने अपनी पत्नी सहित 4,000 से अधिक अंतिम संस्कार किए, और कई बार भोजन इतना दुर्लभ था कि उनका परिवार भूखा रह जाता था । हालाँकि वह निराश हो सकता था, लेकिन परमेश्वर में उनका विश्वास मज़बूत था और उन्होंने लगातार धन्यवाद दिया । वास्तव में, उन्होंने अंग्रेजी गीत, “Now Thank We All Our God” (अब मन और मुँह और हाथ ईश्वर की ओर उठाओ-हिंदी अनुवाद) के द्वारा अपना आभार व्यक्त किया ।

रिन्कार्ट ने नबी यशायाह के उदाहरण का अनुसरण किया, जिसने परमेश्वर के लोगों को हर समय धन्यवाद देने का निर्देश दिया, जिसमें वह भी समय शामिल था जब उन्होंने परमेश्वर को निराश किया था या जब दुश्मनों ने उन पर अत्याचार किया था । इसके बाद भी उन्हें परमेश्वर  के नाम को ऊंचा उठाना था, और “सब जातियों में उसके बड़े कामों का प्रचार [करना था]” (पद.4) l

हम फसल उत्सव के दौरान आसानी से धन्यवाद दे सकते हैं जैसे जब हम मित्रों और परिवार के साथ प्रचुर दावत का आनंद ले रहे होते हैं l लेकिन क्या हम मुश्किल समय में परमेश्वर के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर सकते हैं, जैसे कि जब हम अपनी मेज पर किसी को याद कर रहे होते हैं या जब हम अपने वित्त से जूझ रहे होते हैं या जब हम अपने किसी करीबी के साथ संघर्ष करते होते हैं?

हम अपने हृदयों और आवाजों को एक करके पास्टर रिन्कार्ट को प्रतिध्वनित करें जब हम उसकी महिमा करते हैं और उस “शाश्वत परमेश्वर, जिसकी पृथ्वी और स्वर्ग आराधना करते हैं” को  धन्यवाद दें l  हम “यहोवा का भजन [गाएं], क्योंकि उसने प्रताप्मय काम किये हैं” (पद.5) ।