रूसी शादी के रीति-रिवाज सुंदरता और महत्व से भरे हुए हैं । ऐसा ही एक रिवाज स्वागत समारोह के दौरान होता है क्योंकि प्रबंधक जोड़े के सम्मान में मदिरा प्रस्तावित करता है । हर कोई अपने उठाए हुए गिलास से एक घूंट लेता है और फिर चिल्लाता है, “गोरको! गोरको!” मतलब “कड़वा! कड़वा!” जब मेहमान यह शब्द चिल्लाते हैं, नवविवाहित जोड़ा उठकर मदिरा को पुनः मीठा करने के लिये एक दूसरे को चुम्बन करते हैं l
यशायाह भविष्यवाणी करता है कि उजाड़, विध्वंस, और पृथ्वी पर अभिशाप (अध्याय 24) का कड़वा पेय एक नए स्वर्ग और नई पृथ्वी की प्यारी आशा को रास्ता देगा (अध्याय 25) । परमेश्वर स्वादिष्ट भोजन और बेहतरीन और मीठे पेय की दावत तैयार करेगा । यह सभी लोगों के लिए नित्य आशीर्वाद, परिपूर्णता और प्रबंध का भोज होगा (25:6) । अभी और है । धर्मी राजा के शासनकाल में, मौत समाप्त हो गया है, कड़वे आँसू पोंछे जा चुके हैं, और अपमान का कफन हटा दिया गया है (पद.7-8) । और उसके लोग आनन्दित होंगे क्योंकि जिस पर उन्होंने भरोसा किया था और जिसका इंतजार किया था वह उद्धार देगा और जीवन के कड़वे प्याले को फिर से मीठा कर देगा (पद.9) ।
एक दिन, हम मेमने के विवाह में यीशु के साथ होंगे l जब वह अपनी दुल्हन (कलीसिया) का घर में स्वागत करेगा, तो यशायाह 25 की प्रतिज्ञा पूरी होगी l जीवन जो एक समय कड़वा था एक बार फिर से मीठा बनाया जाएगा ।
आपको परमेश्वर द्वारा कड़वे को मीठा बनाने के लिए क्या लालायित करता है? जब हम यीशु की वापसी की प्रतीक्षा करते हैं, तो कुछ चीजें क्या हैं जो आप दूसरों के कड़वे अनुभव को फिर से मीठा बनाने के लिए कर सकते हैं?
हे परमेश्वर, जैसा कि मैं अत्यधिक दर्द, पीड़ा, विध्वंस, और मृत्यु का गवाह हूं और अनुभव करता हूं, कभी-कभी, यह विश्वास करना मुश्किल होता है कि आप फिर से कड़वे को मीठा कर देंगे l मुझे आप में आशा रखने में मदद करें, उस पर जिसने राख के बदले सुंदरता और शोक के बदले हर्ष देने का वादा किया है ।