हेडी और जेफ गर्म जलवायु वाले एक बाहरी देश में एक निर्धारित कार्य के बाद घर आए और अमेरिका के मिशिगन राज्य में परिवार के साथ कई महीनों तक रहे – बस सर्दियों का समय आने वाला था l यह पहली बार होगा जब उनके दस बच्चों में से कई ने बर्फ की प्राकृतिक सुंदरता देखी होगी ।

लेकिन सर्दियों के मौसम में बाहरी गर्म कपड़ों की ज़रूरत होती है, जिसमें कोट, दास्ताने, जूते शामिल हैं l एक बड़े परिवार के लिए, यह काफी महंगा उपक्रम होगा जो उन्हें आगे आने वाले ठंड के महीनों के लिए तैयार करेगा । लेकिन परमेश्वर ने प्रबंध किया । पहले, एक पड़ोसी ने जूते लाए, फिर बर्फ वाले पेंट, फिर टोपी और दस्ताने । फिर, एक मित्र ने अपने चर्च में दूसरों से परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए सभी बारह साइजों में विभिन्न प्रकार के गर्म कपड़े इकट्ठा करने का आग्रह किया । जब बर्फीला मौसम आया, तब तक परिवार के पास उनकी ज़रूरत के अनुकूल सब था l

जिन तरीकों से हम परमेश्वर की सेवा करते हैं, उनमें से एक है ज़रूरतमंद लोगों की सेवा करना । पहला यूहन्ना 3:16-18 हमें खुद की संपत्ति की प्रचुरता से दूसरों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित करता है । सेवा करने से हमें यीशु की तरह बनने में मदद मिलती है क्योंकि हम लोगों को उसके दृष्टिकोण से प्यार करना और देखना आरम्भ कर देते हैं l

परमेश्वर अक्सर अपने बच्चों का उपयोग जरूरतों को पूरा करने और प्रार्थनाओं का जवाब देने के लिए करता है l और जब हम दूसरों की सेवा करते हैं हमारे अपने हृदयों को प्रोत्साहन मिलता है  जैसे हम उन लोगों को प्रोत्साहित करते हैं जिनकी हम सेवा करते हैं । परिणामस्वरूप, हमारा अपना विश्वास बढ़ेगा जब परमेश्वर हमें नए तरीकों से सेवा के लिए सुसज्जित करता है

(पद.18) ।