हेडी और जेफ गर्म जलवायु वाले एक बाहरी देश में एक निर्धारित कार्य के बाद घर आए और अमेरिका के मिशिगन राज्य में परिवार के साथ कई महीनों तक रहे – बस सर्दियों का समय आने वाला था l यह पहली बार होगा जब उनके दस बच्चों में से कई ने बर्फ की प्राकृतिक सुंदरता देखी होगी ।
लेकिन सर्दियों के मौसम में बाहरी गर्म कपड़ों की ज़रूरत होती है, जिसमें कोट, दास्ताने, जूते शामिल हैं l एक बड़े परिवार के लिए, यह काफी महंगा उपक्रम होगा जो उन्हें आगे आने वाले ठंड के महीनों के लिए तैयार करेगा । लेकिन परमेश्वर ने प्रबंध किया । पहले, एक पड़ोसी ने जूते लाए, फिर बर्फ वाले पेंट, फिर टोपी और दस्ताने । फिर, एक मित्र ने अपने चर्च में दूसरों से परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए सभी बारह साइजों में विभिन्न प्रकार के गर्म कपड़े इकट्ठा करने का आग्रह किया । जब बर्फीला मौसम आया, तब तक परिवार के पास उनकी ज़रूरत के अनुकूल सब था l
जिन तरीकों से हम परमेश्वर की सेवा करते हैं, उनमें से एक है ज़रूरतमंद लोगों की सेवा करना । पहला यूहन्ना 3:16-18 हमें खुद की संपत्ति की प्रचुरता से दूसरों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित करता है । सेवा करने से हमें यीशु की तरह बनने में मदद मिलती है क्योंकि हम लोगों को उसके दृष्टिकोण से प्यार करना और देखना आरम्भ कर देते हैं l
परमेश्वर अक्सर अपने बच्चों का उपयोग जरूरतों को पूरा करने और प्रार्थनाओं का जवाब देने के लिए करता है l और जब हम दूसरों की सेवा करते हैं हमारे अपने हृदयों को प्रोत्साहन मिलता है जैसे हम उन लोगों को प्रोत्साहित करते हैं जिनकी हम सेवा करते हैं । परिणामस्वरूप, हमारा अपना विश्वास बढ़ेगा जब परमेश्वर हमें नए तरीकों से सेवा के लिए सुसज्जित करता है
(पद.18) ।
जब आप अपने आस-पास के लोगों की कई जरूरतों पर ध्यान देते हैं, आप व्यावहारिक रूप से परमेश्वर के प्यार को कैसे दिखा सकते हैं? परमेश्वर की सेवा करने से आपके विश्वास को बढ़ने में कैसे मदद मिलती है?
पिता, जरूरत दिखाई देने पर मेरे हृदय को सहायता करने की इच्छा से भर दे l मुझे खुशी से देने और कृतज्ञता के साथ आपकी सेवा करने में मेरी मदद करें ।
Compassion: Learning to Love Like Jesus को discoveryseries.org/q208 पर पढ़ें l