गंभीर चोट से ठीक होने के बाद वापस फुटबॉल के मैदान में लौटते समय, टीम का एक साथी जो कि उसी स्थिति/position को खेलता है, धैर्यपूर्वक बेंच पर लौट गया l हालाँकि यह फुटबॉल खिलाड़ी भी उसी स्थिति/position के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहा था, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे का समर्थन करने का फैसला किया और अपनी भूमिकाओं में आश्वस्त रहे । एक रिपोर्टर ने देखा कि दोनों एथलीटों का “मसीह में अपने विश्वास में अनोखा रिश्ता” है जो एक-दूसरे के लिए चल रही प्रार्थनाओं के द्वारा दिखाया गया । जब अन्य लोग देख रहे थे, वे यह याद करके कि वे एक ही टीम में थे – केवल खिलाड़ी के रूप में नहीं, बल्कि यीशु में विश्वासियों के रूप में उसका प्रतिनिधि होकर – उन्होंने परमेश्वर को आदर दिया l
प्रेरित पौलुस विश्वासियों को “ज्योति की संतान” के रूप में जीने की याद दिलाता है जो यीशु की वापसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं (1 थिस्सलुनीकियों 5:5–6) । मसीह द्वारा दिए गए उद्धार में हमारी सुरक्षित आशा के साथ, हम ईर्ष्या, असुरक्षा, भय, या डाह से बाहर निकलने के लिए किसी भी प्रलोभन से बच सकते हैं । इसके बजाय, हम “एक दूसरे को शांति [दे सकते हैं] और एक दूसरे की उन्नति का कारण [बन सकते हैं]” (पद.11) l हम आध्यात्मिक अगुओं का सम्मान कर सकते हैं जो परमेश्वर का आदर करते हैं और “मेलमिलाप से [रह सकते हैं]” जब हम अपने साझा लक्ष्य को पूरा करने के लिए सेवा करते हैं – लोगों को सुसमाचार के बारे में बताते हुए और दूसरों को यीशु के लिए जीने के लिए प्रोत्साहित करते हुए (पद.12–15) ।
जब हम एक ही टीम में सेवा करते हैं, तो हम पौलुस की आज्ञा को ध्यान में रख सकते हैं : “सदा आनंदित रहो l निरंतर प्रार्थना में लगे रहो l हर बात में धन्यवाद करो; क्योंकि तुम्हारे लिए मसीह यीशु में परमेश्वर की यही इच्छा है” (पद.16-18) l
एक ही टीम में रहते हुए आपको किसने प्रोत्साहित किया है? आप किसी ऐसे व्यक्ति को कैसे प्रोत्साहित कर सकते हैं जो आपके साथ सेवा करता है?
हे यीशु, आज मुझे मेरे साथ सेवा करने वाले किसी व्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए अवसर दीजिए ।