छोटा सा देश आइसलैंड पाठकों का देश है । वास्तव में, यह बताया गया कि प्रत्येक वर्ष यह देश किसी भी अन्य देश की तुलना में प्रति व्यक्ति अधिक पुस्तकें प्रकाशित करता और पढ़ता है । क्रिसमस की पूर्व संध्या पर, आइसलैंड के लोगों के लिए परिवार और दोस्तों को किताबें देना और फिर रात में देर तक पढ़ना एक परंपरा है । यह परंपरा द्वितीय विश्व युद्ध के समय की है, जब आयात प्रतिबंधित था लेकिन कागज सस्ता था । आइसलैंड के प्रकाशकों ने शरद ऋतु के बाद तक नयी पुस्तकें बाज़ार में भरना शुरू कर दिया । अब देश के नए रिलीज/प्रकाशन की एक सूची नवंबर के मध्य में आइसलैंड के प्रत्येक घर को भेजी जाती है । इस परंपरा को क्रिसमस बुक फ्लड के नाम से जाना जाता है ।
हम आभारी हो सकते हैं कि ईश्वर ने बहुतों को एक अच्छी कहानी गढ़ने और दूसरों को अपने शब्दों के माध्यम से शिक्षित करने, प्रोत्साहित करने या प्रेरित करने की क्षमता प्रदान की है । एक अच्छी किताब जैसा कुछ नहीं है! सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब, बाइबल, कई लेखकों द्वारा लिखी गई थी, जिन्होंने काव्य और गद्य में लिखी थी – कुछ महान कहानियाँ, कुछ उतनी नहीं – लेकिन सब प्रेरित l जैसा कि प्रेरित पौलुस ने तीमुथियुस को याद दिलाया था, “सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र परमेश्वर की प्रेरणा से रचा गया है और उपदेश, और समझाने, और सुधारने, और धर्म की शिक्षा के लिए लाभदायक है” (2 तीमुथियुस 3:16–17) । बाइबल को पढ़ना, प्रेरित करता है, दोष सिद्ध करता है और उसके लिए जीने में हमारी मदद करता है – और हमें सच्चाई में मार्गदर्शन करता है (2:15) ।
जब हम पढ़ते हैं, तो सबसे महान पुस्तक, बाइबल को पढ़ने का समय निकालना न भूलें ।
आपने हाल ही में क्या पढ़ा है जिससे आपको परमेश्वर के बारे में अधिक जानने या उसके निकट जाने में मदद मिली? आपको पवित्रशास्त्र में समय बिताने में क्या मदद करता है?
हे परमेश्वर, "कई पुस्तकों" के लेखकों में प्रेरणादायक रचनात्मकता के लिए धन्यवाद । मैं विशेष रूप से आपकी पुस्तक के लिए आभारी हूं ।
परमेश्वर ने हमें जो किताब लिखी है, उसके बारे में अधिक जानने के लिए, christianuniversity.org/sf105 पर जाएं ।