वाशिंगटन, डीसी के लिए एक रेड-आई उड़ान/red-eye flight(रात को प्रस्थान करके सुबह पहुँचने वाली उड़ान) पर, राय(opinion) लेखक आर्थर ब्रूक्स ने एक बूढ़ी औरत को अपने पति को फुसफुसाते हुए सुना, “यह सच नहीं है कि अब किसी की तुम्हारी ज़रूरत नहीं है l” उस आदमी ने मरने की इच्छा के बारे में कुछ बुदबुदाया, और उसकी पत्नी ने कहा, “ओह, यह कहना बंद करो ।” जब उड़ान समाप्त हो गई, तो ब्रूक्स मुड़कर तुरंत आदमी को पहचान लिया । वह एक विश्व प्रसिद्ध नायक थे । अन्य यात्रियों ने उससे हाथ मिलाए, और पायलट ने दशकों पहले प्रदर्शित साहस के लिए उसे धन्यवाद दिया । यह असाधारण योग्यता वाला व्यक्ति निराशा में कैसे डूब गया था?
नबी एलिय्याह ने बहादुरी से और अकेले दम पर 450 बाल नबियों को – या जैसा उसने सोचा – हराया (1 राजा 18) l फिर भी वह वास्तव में अकेले नहीं किया था; परमेश्वर वहाँ हमेशा उसके साथ था l लेकिन बाद में, बिल्कुस अकेला महसूस करते हुए, उसने परमेश्वर से अपनी मृत्यु मांगी l
परमेश्वर ने एलिय्याह की आत्मा को अपनी उपस्थिति में लाकर और उसे नए लोगों की सेवा देकर उसे उठाया l उसे जाकर “अराम का राजा होने के लिए हजाएल का, इस्राएल का राजा होने को . . . एहू का, और अपने स्थान पर नबी होने के लिए . . . एलीशा का अभिषेक [करना था]” (19:15-16) । नूतन उद्देश्य की स्फूर्ति से भरकर, एलिय्याह ने अपने उत्तराधिकारी को पाया और उसको तैयार किया l
आपकी शानदार जीत पीछे के दर्पण में स्थित होंगी l आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवन चरम पर है, या ऐसा कभी हुआ ही नहीं । कोई बात नहीं । चारों ओर देखें l संघर्ष छोटे लग सकते हैं, दांव कम निपुण लग सकते हैं, लेकिन फिर भी ऐसे लोग हैं जिन्हें आपकी ज़रूरत है । यीशु की खातिर उनकी अच्छी तरह से सेवा करें, और उनका महत्व होगा l वे आपके उद्देश्य हैं – यही वह कारण है जिससे आप अभी भी जीवित हैं l
आज आप मसीह के लिए किसकी सेवा कर सकते हैं? परमेश्वर के प्रेम के साथ दूसरों तक पहुँचना हमारे लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों है?
हे पवित्र आत्मा, उन लोगों के प्रति मेरी आँखें खोलिए जिनकी मैं यीशु की खातिर सेवा कर सकता हूँ l