मेरे घर पर जन्मदिन की पार्टी के बाद, सभी ने मिठाई, छोटे खिलौने और कंफेटी से भरे रिटर्न गिफ्ट(वापसी उपहार) खोले । लेकिन इन उपहारों में कुछ और भी था – हममें से प्रत्येक के लिए कागज़ का एक मुकुट l जैसे ही हम मेज के चारों ओर बैठे, हम उनको पहनने से खुद को रोक न सके, और हम एक दूसरे को देखकर मुस्कुराए l सिर्फ एक पल के लिए, हम राजा और रानी थे, यद्यपि हमारा राज्य एक भोजन कक्ष था जिसमें हमारे रात्री भोजन के अवशेष फैले हुए थे l
इससे बाइबल के एक वादे की याद आती है जिसके बारे में मैं अक्सर नहीं सोचती l अगले जीवन में, सभी विश्वासी यीशु के साथ राज्य करने का अधिकार प्राप्त करेंगे l पौलुस 1 कुरिन्थियों 6 में इसका उल्लेख करता है जहां वह पूछता है, “क्या तुम नहीं जानते कि पवित्र लोग जगत का न्याय करेंगे?” (पद.2) l पौलुस ने भविष्य के इस विशेषाधिकार का उल्लेख किया क्योंकि वह विश्वासियों को पृथ्वी पर शांति से विवादों को निपटाने के लिए प्रेरित करना चाहता था l वे एक-दूसरे पर मुकदमा कर रहे थे और परिणामस्वरूप अपने समुदाय में अन्य विश्वासियों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे थे l
हम संघर्ष को सुलझाने में बेहतर हो जाते हैं जब पवित्र आत्मा हमारे भीतर आत्म-नियंत्रण, सौम्यता और धैर्य पैदा करता है l यीशु जिस समय पृथ्वी पर लौटेगा और हमारे जीवनों में आत्मा के कार्य को पूरा करेगा (1 यूहन्ना 3:2–3), हम “हमारे परमेश्वर के लिए एक राज्य और याजक . . . “और . . . पृथ्वी पर राज्य” करने के लिए अपनी अंतिम भूमिका के रूप में तैयार होंगे l (प्रकाशितवाक्य 5:10) l आइए इस प्रतिज्ञा को थामे रहें जो पवित्रशास्त्र में सोने के मुकुट में हीरे की तरह चमकता है l
जब आप संघर्ष का अनुभव करते हैं तो पवित्र आत्मा आपके शब्दों और कार्यों को कैसे प्रभावित करता है? यह आपके आसपास के लोगों को कैसे प्रभावित करता है?
सर्वशक्तिमान ईश्वर, आपके साथ मेरे शानदार भविष्य के लिए धन्यवाद l जब दूसरों के साथ सहयोग करना कठिन होता है तो मुझे आपकी ओर देखने में मदद करें l
हमारे जीवनों में पवित्र आत्मा के काम के बारे में अधिक जानने के लिए, christianuniversity.org/st410 पर जाएँ l