मेरे मित्र शेरोन का निधन मेरे मित्र डेव की किशोर बेटी मेलिस्सा की मृत्यु से एक साल पहले हुयी l वे दोनों दुखद कार दुर्घटनाओं में मारे गए थे । एक रात शेरोन और मेलिस्सा दोनों ही मेरे सपने में थे l वे खिलखिलाते और बातें करते हुए एक बड़े उत्सव हॉल में सजावट कर रहे थे और मेरे उस हॉल में प्रवेश करने पर उन्होंने मुझे अनदेखा किया l सफेद टेबल क्लोथ के साथ एक लंबी मेज पर सुनहरी प्लेटें और कटोरे सजे हुए थे l मैंने पूछा कि क्या मैं सजाने में मदद कर सकती हूँ, लेकिन वे मुझे नहीं सुने और काम करते रहे l
लेकिन फिर शेरोन ने कहा, यह पार्टी मेलिस्सा के विवाह का स्वागत समारोह है l
“दूल्हा कौन है?” मैंने पूछा l
दोनों में से किसी ने जवाब नहीं दिया, लेकिन मुस्कुराती हुयीं एक दूसरे को जानबूझकर देखा l अंत में, मुझे समझ में आया – यह यीशु है!
“यीशु दूल्हा है,” उठते समय मैं फुसफुसायी l
मेरा सपना हर्षित उत्सव की बात मन में लाता है जो यीशु में विश्वासी उसके लौटने पर एक दूसरे के साथ साझा करेंगे l यह प्रकाशितवाक्य में एक भव्य भोज के रूप में चित्रित किया है जिसे “मेम्ने के विवाह [का] भोज” संबोधित किया गया है (19:9) l यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला, ने जिसने मसीह के पहले आगमन के लिए लोगों को तैयार किया था, उसे “परमेश्वर का मेम्ना . . . जो जगत का पाप उठा ले जाता है” संबोधित किया था (यूहन्ना 1:29) l उसने यीशु को “दूल्हा” और खुद को “दोस्त” (बेस्टमैन/bestman की तरह) भी संदर्भित किया जो उसके लिए इंतजार कर रहा था (3:29) l
उस भोज के दिन और समस्त अनंत काल के लिए हम यीशु, हमारे दूल्हे, और शेरोन और मेलिस्सा और परमेश्वर के सभी लोगों के साथ अटूट स्थायी सहभागिता का आनंद लेंगे l
आपके लिए क्षमा और अनन्त जीवन के लिए यीशु के पास आने के लिए उसके निमंत्रण का क्या मतलब है? आप अपनी कहानी को किसे बता सकते हैं?
हे यीशु, मैं उत्सव के उस दिन के लिए और आपको देखने के लिए तत्पर हूँ l जल्दी आइये l
प्रकाशितवाक्य की पुस्तक के इस अध्ययन में मसीह के आखिरी विजय के विषय