दशकों पहले, डॉ. जेरी मोटो ने एक “देखभाल पत्र” की शक्ति की खोज की l उनके शोध ने पाया कि जिन रोगियों ने पहले आत्महत्या का प्रयास किया था, उनको देखभाल का एक पत्र भेजने से, पुनरावृत्ति की दर आधे से कम हो गयी l हाल ही में, स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं ने “देखभाल” इबारतें(texts), पोस्टकार्ड्स, यहां तक कि सोशल मीडिया मेम्स(memes-एक विचार या व्यवहार जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है) को अनुवर्ती उपचार के रूप में भेजते हुए इस शक्ति को फिर से खोजा है l
बाइबल में इक्कीस “किताबें” वास्तव में पत्र हैं—सन्देश पत्र(epistles)–पहली सदी के विश्वासियों को लिखे गए जो विभिन्न कारणों से संघर्षरत थे। पौलुस, याकूब, और यूहन्ना ने विश्वास और आराधना की मूल बातें समझाने, और कैसे झगड़े का समाधान किया जाए और एकता का निर्माण किया जाए को समझाने के लिए पत्र लिखे l
हालाँकि, प्रेरित पतरस ने, विशेष रूप से उन विश्वासियों को लिखा था, जिन्हें रोमन सम्राट, नीरो द्वारा सताया जा रहा था l पतरस ने उन्हें 1 पतरस 2:9 में उनका इस तरह का वर्णन करते हुए, “तुम एक चुना हुआ वंश, और राज-पदधारी याजकों का समाज, और पवित्र लोग, और (परमेश्वर की) निज प्रजा हो” परमेश्वर के लिए उनके असली मूल्य की याद दिलायी l इसने उनके ध्यान को उनके संसार में उनके लिए परमेश्वर के महान उद्देश्य की ओर ले गया : “कि उसने तुम्हें अंधकार में से अपनी अद्भुत ज्योति में बुलाया है, उसके गुण प्रगट करो l
हमारे महान परमेश्वर ने स्वयं हमें प्रेरित करने वाले पत्रों से भरी एक पुस्तक लिखी है–प्रेरित पवित्रशास्त्र–कि हमारे पास हमेशा उस आदर्श का एक रिकॉर्ड हो जो वह हमें अपना मानकर सौंपता है l हम उसके पत्रों को प्रतिदिन पढ़ें उन्हें दूसरों के साथ साझा करें जिन्हें यीशु द्वारा दी जाने वाली आशा की आवश्यकता है l
प्रेमी परमेश्वर, बाइबल में देखभाल की पत्रियों के लिए धन्यवाद!
किस तरह पत्रियों को देखभाल की पत्रियों के रूप में पढ़ना आपको परमेश्वर का प्रोत्साहन प्राप्त करने में मदद करता है? आज आप कैसे परमेश्वर की देखभाल की पत्रियों की आशा को साझा करेंगे?