लोकप्रिय अमेरिकी टेलीविज़न प्रतिभा प्रतियोगिता अमेरिका के पास प्रतिभा है(America’s Got Talent) के एक एपिसोड के दौरान, एक पांच वर्षीय लड़की ने इस तरह के उल्लास के साथ गाया कि एक जज ने उसकी तुलना 1930 के दशक के एक प्रसिद्ध बाल गायक और नृत्यांगना से की l उन्होंने टिप्पणी की, “”मुझे लगता है कि शर्ली टेम्पल(नाम) तुम्हारे अंदर कहीं रहती है l” उसकी अप्रत्याशित प्रतिक्रिया : “शर्ली टेम्पल नहीं l यीशु!”
मैं युवा लड़की की गहरी जागरूकता के विषय आचम्भित हुआ कि उसका आनंद यीशु का उसके अन्दर निवास करने से था l पवित्रशास्त्र हमें उस अद्भुत वास्तविकता से आश्वस्त करता है, कि सभी जो उस में भरोसा करते हैं, न केवल परमेश्वर के साथ अनन्त जीवन की प्रतिज्ञा प्राप्त करते हैं, बल्कि उसकी आत्मा के द्वारा उनमें रहने वाली यीशु की उपस्थिति भी─हमारे हृदय यीशु के घर बन जाते हैं (कुलुस्सियों 1:27; इफिसियों 3:17) l
हमारे हृद्यों में यीशु की उपस्थिति हमें कृतज्ञता के अनगिनत कारणों से भरती है (कुलुस्सियों 2:6–7) l वह उद्देश्य और ऊर्जा के साथ जीने की क्षमता लाता है (1:28-29) l वह सभी परिस्थितियों में, उत्सव के समय और संघर्ष के समय, दोनों ही (फिलिप्पियों 4:12-13) के बीच हमारे हृद्यों में आनंद पैदा करता है l मसीह की आत्मा हमारे हृद्यों को आशा प्रदान करती है कि परमेश्वर सभी बातों के द्वारा भलाई उत्पन्न करेगा, उस समय भी जब हम देख नहीं सकते हैं (रोमियों 8:28) l और आत्मा एक शांति देती है जो हमारे चारों ओर घूमती अस्तव्यस्तता के बावजूद बनी रहती है (कुलुस्सियों 3:15) l
हमारे हृद्यों में रहने वाले यीशु से मिलनेवाले भरोसे के साथ, हम उसकी उपस्थिति को आरपार चमकने की अनुमति दे सकते हैं ताकि अन्य लोग उसे देखे बिना रह नहीं सकते l