मेरे नाती-पोते मेरे पिछवाड़े में चारों ओर दौड़ लगा रहे हैं l खेल खेल रहे हैं? नहीं, घासपात निकाल रहे हैं l “उन्हें जड़ से खींचकर निकाल रहे हैं!” मुझे एक भारी लूट(घासपात) दिखाते हुए, सबसे छोटी ने कहा l जब हम घासपात निकल रहे थे उसका आनंद उस दिन यह था कि हम घासपात के जड़ निकालने में कितना आनंद ले रहे थे─हर एक परेशान करने वाले कष्टकारी वस्तु को निकाल देना l हालांकि, खुशी से पहले, उनके पीछे लग जाने का विकल्प l
व्यक्तिगत पाप को दूर करने के लिए साभिप्राय निराई करना भी पहला कदम है l इसलिए, दाऊद ने प्रार्थना की : “हे परमेश्वर, मुझे जाँचकर जान ले” . . . और देख कि मुझ में कोई बुरी चाल है कि नहीं” (भजन 139:23-24) l
कितना बुद्धिमान दृष्टिकोण, परमेश्वर से अपने पापों को दिखाने के लिए कहते हुए उनको खोजना l वह जो सबके ऊपर है हमारे बारे में सब कुछ जानता है l “हे यहोवा, तू ने मुझे जाँचकर जान लिया है,” भजनकार लिखता है l “तू मेरा उठाना बैठना जानता है; और मेरे विचारों को दूर ही से समझ लेता है” (पद.1-2) l
“यह ज्ञान,” दाऊद आगे कहता है, “मेरे लिए बहुत कठिन है” (पद.6) l किसी पाप के जड़ पकने से पूर्व, इसलिए, परमेश्वर हमें खतरे के बारे में सचेत कर सकता है l वह हमारे “”भूदृश्य(landscape)” को जानता है l इसलिए जब एक गुप्त पापी रवैया जड़ लेने की कोशिश करता है, तो वह इसे सबसे पहले जान जाता है और इंगित करता है l
“मैं तेरी आत्मा से भागकर किधर जाऊँ,” दाऊद ने लिखा l “तेरे सामने से किधर भागूँ?” (पद.7) l हम अपने उद्धारकर्ता का उच्च भूमि पर निकट से अनुसरण करें!