2020 में, कोरोनोवायरस के प्रकोप ने संसार को डर से जकड़ लिया l लोगों को क्वारंटाइन किया गया, राष्ट्रों को तालेबंदी/लॉकडाउन के तहत रखा गया, उड़ानें और बड़े कार्यक्रम रद्द कर दिए गए l बिना किसी ज्ञात मामले वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अभी भी डर था कि उन्हें वायरस प्रभावित कर सकता है l चिंता/व्यग्रता के विशेषज्ञ ग्राहम डेवी का मानना ​​है कि नकारात्मक समाचार प्रसारण “कदाचित आपको और दुखी और अधिक चिंतित कर सकते हैं l” सोशल मीडिया पर प्रसारित एक जीवनशैली में एक व्यक्ति को टीवी पर समाचार देखते हुए दर्शाया गया, और उसने पूछा कि चिंता करना कैसे बंद करें l जवाब में,  कमरे में एक और व्यक्ति पहुँच गया और यह सुझाव देते हुए कि जवाब फोकस/केंद्र-बिंदु में बदलाव हो सकता है, टीवी के चैनल को बदल दिया!

लूका 12 हमें चिंता को रोकने में मदद करने के लिए कुछ सलाह देता है : “उसके राज्य की खोज में रहो” (पद.31) l हम परमेश्वर के राज्य की खोज करते हैं जब हम इस प्रतिज्ञा पर ध्यान केन्द्रित करते हैं कि उसके अनुयायियों के पास स्वर्ग में एक उत्तराधिकार है l जब हम कठिनाई का सामना करते हैं,  तो हम अपना ध्यान हटा सकते हैं और याद कर सकते हैं कि परमेश्वर हमें देखता है और हमारी आवश्यकताओं को जानता है (पद. 24–30) l

यीशु अपने शिष्यों को प्रोत्साहित करता है : “हे छोटे झुण्ड, मत डर, क्योंकि तुम्हारे पिता को यह भाया है, कि तुम्हें राज्य दे” (पद.32) l परमेश्वर हमें आशीष देता है! आइए उसकी आराधना  करें,  यह जानते हुए कि वह आकाश के पक्षियों और मैदान के फूलों से अधिक हमारी देखभाल करता है (पद.22-29) l कठिन समय में भी,  हम पवित्रशास्त्र पढ़ सकते हैं, परमेश्वर की शांति के लिए प्रार्थना कर सकते हैं,  और हमारे अच्छे और विश्वासयोग्य परमेश्वर पर भरोसा कर सकते हैं l