यूरी गगारिन का अंतरिक्ष में जानेवाला पहला आदमी बनने के बाद, वह रूसी ग्रामीण इलाके में पैराशूट से उतरे l एक किसान महिला ने नारंगी रंग के कपड़े पहने हुए उस अन्तरिक्ष यात्री को देखा, जो अभी भी अपना हेलमेट पहना हुआ था और दो पैराशूट खींच रहा था l “”क्या यह हो सकता है कि आप बाहरी अन्तरिक्ष से आए हैं?”  उसने आश्चर्य से पूछा l “वास्तव में, मैं आया हूँ,” उन्होंने कहा l

सोवियत नेताओं ने दुखद रूप से ऐतिहासिक उड़ान को धार्मिक विश्वास के विरुद्ध प्रचार में बदल दिया l “गगारिन अंतरिक्ष में गए, लेकिन उन्होंने वहाँ कोई ईश्वर को नहीं देखा,”  उनके प्रधानमंत्री ने घोषणा की l (गगारिन ने खुद कभी ऐसी बात नहीं कही l) जैसा कि सी. एस. लियुईस ने ध्यान देखा, “जो लोग पृथ्वी पर [ईश्वर] को नहीं पाते हैं, वे  उन्हें अंतरिक्ष में नहीं पा सकते हैं l”

यीशु ने हमें इस जीवन में परमेश्वर की उपेक्षा करने के बारे में चेतावनी दी l उसने दो आदमियों की एक कहानी बताई,  जो मर गए─एक अमीर आदमी जिसके पास ईश्वर के लिए समय नहीं था,  और लाजर,  एक निस्सहाय व्यक्ति जो विश्वास में धनी था (लूका 16:1931) l पीड़ा में, अमीर आदमी ने अब्राहम से अपने भाइयों के लिए याचना की जो अभी भी धरती पर थे l उसने अब्राहम से विनती की, ““लाज़र को भेज l”  “यदि कोई मरे हुओं में से उनके पास जाए, तो वे मन फिराएंगे” (पद.27,30) l अब्राहम समस्या के केंद्र में पहुँच गया : “जब वे मूसा और भविष्यद्वक्ताओं की नहीं सुनते, तो यदि मरे हुओं में से कोई जी भी उठे तौभी उसकी नहीं मानेंगे” (पद.31) l

ऑस्वाल्ड चैम्बर्स ने लिखा, “देखना विश्वास करना कभी नहीं होता है l “हम जो विश्वास करते हैं उसके प्रकाश में हम जो देखते हैं उसकी व्याख्या करते हैं l”