कार धुलाई में मुझसे आगे वाला व्यक्ति एक मिशन/विशेष कार्य पर था l वह जानबूझकर अपने पिकअप(छोटी वैन) के पीछे की ओर गया और रूकावट को हटा दिया, ताकि यह उच्च शक्ति घूमने वाले सफाई ब्रशों के काम करने में कठिनाई उत्पन्न नहीं करेगा l उसने अटेंडेंट को भुगतान किया और फिर उसने स्वचालित ट्रक को उस स्थान से बाहर निकाला जहाँ पर उसने खड़ा किया था l अटेंडेंट चिल्लाया, “न्यूट्रल! न्यूट्रल!” लेकिन खिड़कियाँ बंद होने के कारण वह सुन नहीं सकता था l गाड़ी की खिड़कियाँ बंद थीं और वह व्यक्ति सुन नहीं सका l वह मात्र चार सेकेंडों में कार धुलाई के स्थान से बाहर निकल गया l उसका ट्रक मुश्किल से भीगा l
एलिय्याह भी एक मिशन पर था l वह बड़े पैमाने पर ईश्वर की सेवा में व्यस्त था l उसने बाल के नबियों को एक अलौकिक बल परीक्षा में हराया था, जिसने उसे थका दिया था (देखें 1 राजा 18:16–39) l उसे अबाधित/न्यूट्रल में समय की ज़रूरत थी l परमेश्वर एलिय्याह को होरेब पर्वत पर ले गया, जहाँ वह मूसा के सामने बहुत पहले प्रगट हुआ था l एक बार फिर परमेश्वर ने पहाड़ को हिला दिया l लेकिन वह चट्टान को तोड़नेवाली आंधी, भूकंप, या उग्र आग में नहीं था l इसके बजाय, परमेश्वर कोमल फुसफुसाहट में एलिय्याह के पास आया l “यह सुनते ही एलिय्याह ने अपना मुंह चद्दर से ढाँका, और बाहर जाकर गुफा के द्वार पर खड़ा हुआ” परमेश्वर से मुलाकात करने के लिए (1 राजा 19:13) l
आप और मैं एक मिशन पर हैं l हम अपने जीवन को अपने उद्धारकर्ता के लिए बड़ी चीजों को पूरा करने के मुहीम में हैं l लेकिन अगर हम न्यूट्रल में नहीं आएँगे, हम जीवन में होकर निकल जाएंगे और पवित्र आत्मा की भरपूरी से वंचित हो जाएंगे l परमेश्वर फुसफुसाता है, “चुप हो जाओ, और जान लो कि मैं ही परमेश्वर हूँ” (भजन 46:10) l न्यूट्रल! न्यूट्रल!
आप अपने पिता के साथ समय बिताने के लिए कैसे जीवन की रफ़्तार कम करते हैं? चालित लोगों के लिए न्यूट्रल में समय क्यों आवश्यक है?
हे पिता, मैं चुप/शांत हूँ, क्योंकि आप परमेश्वर हैं l