पर्याप्त धूप और पानी मिलने के कारण, जंगली फूल कैलिफोर्निया के एंटीलोप घाटी और फिगेरोआ पर्वत के क्षेत्रों को ढंके हुए हैं l लेकिन जब सूखे की मार पड़ती है तो क्या होता है? वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि कुछ जंगली फूल अपने ढेर सारे बीज मिट्टी के नीचे संचय कर लेते हैं और उन्हें खिलने की अनुमति देने के बजाय भूमि में नीचे पहुँचा देते हैं l सूखे के बाद, पौधे सुरक्षित बीजों का उपयोग फिर से फलने-फूलने के लिए करते हैं l
प्राचीन इस्राएली कठोर परिस्थितियों के बावजूद मिस्र की भूमि में बढ़ते और फैलते गए l दासों के मालिकों ने उन्हें खेतों में काम करने और ईंटें बनाने के लिए मजबूर किया l क्रूर निरीक्षक उनसे फिरौन के लिए पूरे शहर का निर्माण करने की अपेक्षा करते थे l मिस्र के राजा ने उनकी संख्या कम करने के लिए शिशु हत्या(infanticide) का उपयोग करने की कोशिश की l हालाँकि, कि परमेश्वर ने उन्हें जीवित रखा, “ज्यों-ज्यों वे उनको दुःख देते गए, त्यों-त्यों वे बढ़ते और फैलते चले गए” (निर्गमन 1:12) l कई बाइबल विद्वानों का अनुमान है कि इस्राएल के पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की आबादी मिस्र में उनके समय के दौरान बढ़कर बीस लाख (या अधिक) हो गई l
परमेश्वर, जिसने अपने लोगों को तब सुरक्षित रखा था, आज भी हमें संभाले हुए है l वह किसी भी वातावरण में हमारी मदद कर सकता है l हम एक और मौसम के दौरान टिके रहने की चिंता कर सकते हैं l लेकिन बाइबल हमें आश्वस्त करती है कि परमेश्वर, जो “मैदान के घास को, जो आज है और कल भाड़ में झोंकी जाएगी, ऐसा वस्त्र पहिनाता है” हमारी आवश्यकता को भी पूरी करेगा (मत्ती 6:30) l
जीवन के “शुष्क” मौसम में परमेश्वर पर भरोसा करना इतना कठिन क्यों है? परमेश्वर ने आपको अतीत में आपके लिए कैसे प्रबंध किया है, और उसकी विश्वासयोग्यता की कहानी किसी ऐसे व्यक्ति को कैसे प्रोत्साहित कर सकती है जिसे आप जानते हैं?
हे पिता, कभी-कभी आगे बढ़ना बहुत कठिन होता है l कृपया आज मेरी जरूरतों को पूरा करें, और मुझे आपके पवित्र आत्मा की सामर्थ्य से दृढ़ रहने में मदद करें l