ऑब्रे ने अपने बुजुर्ग पिता के लिए ऊन का धारीदार कोट ख़रीदा, पर वह उसे पहनने से पहले ही गुजर गये । तो ऑब्रे ने एक प्रोत्साहन के नोट के साथ $20(बीस डॉलर) का एक नोट पॉकेट में डाला और उस जैकेट को दानी संस्था में दान कर दिया ।
90 मील दूर, अपने परिवार की दुष्क्रियाओं को सहने में असमर्थ, 19 साल का केली बिना कोट लिए अपना घर छोड़ दिया । वह मुड़ने के लिए सिर्फ एक जगह जानता था──अपनी दादी का घर जो उसके लिए प्रार्थना करती थी l घंटों बाद वह बस से उतरा और अपनी दादी के बाँहों में सिमट गया । उसे ठंडी हवा से बचाते हुए, उन्होंने कहा, “हमें तुम्हारे लिए एक कोट लाना होगा!” मिशन स्टोर में, केली ने एक कोट पहनकर देखा जो उसे पसंद आ गया । जैसे ही उसने अपने हाथ पॉकेट में डाले, उसे एक लिफाफा मिला──ऑब्रे की पर्ची के साथ $20(बीस डॉलर) का नोट l
याकूब ने अपने जीवन के डर से दुष्क्रियाओं से पूर्ण अपने परिवार को छोड़ा (उत्पति 27:41-45) । जब वह रात के लिए रुका, तो परमेश्वर ने स्वयं को याकूब के सपने में प्रकट किया । परमेश्वर ने उससे कहा, “मैं तेरे संग रहूँगा, और जहाँ कहीं तू जाए वहाँ तेरी रक्षा करूँगा” (28:15) । याकूब ने सपथ खाई, “यदि परमेश्वर . . . मुझे खाने के लिये रोटी, और पहिनने के लिये कपड़ा दे . . . तो यहोवा मेरा परमेश्वर ठहरेगा” (पद.20-21) l
याकूब ने एक मौलिक वेदी बनायी और उस जगह का नाम “परमेश्वर का भवन” रखा (पद.22) । केली जहाँ भी जाता है अपने साथ ऑब्रे की पर्ची और $20 ले जाता है l और प्रत्येक एक यादगार के रूप में काम करता है कि हम जहाँ भी भागते हैं, परमेश्वर वहाँ है ।
आपको कब “भागना” पड़ा चाहे वस्तुतः या लाक्षणिक रूप से, आप कहाँ गये और किसके पास मुड़े? आप अपने जीवन में अपने आप को परमेश्वर की उपस्थिति कैसे याद दिला सकते है?
हे पिता, आप ही एकमात्र हैं जिसके पास मैं हमेशा भाग सकता हूँ l मुझे सबसे पहले आपकी ओर मुड़ने में मेरी मदद करें ।
Loving Our Neighbors as God Loves Us को DiscoverySeries.org/Q0308 पर पढ़ें l