मैं एक गाँव के प्रचारक को जानता था जिसके दो पोते मेरे सबसे अच्छे मित्र थे l हम उनके साथ शहर जाते थे और इधर-उधर उनका अनुसरण करते थे जब वे खरीददारी करते थे और अपने परिचितों के साथ बातचीत करते थे l वह उन सभों को नाम से जानते थे और उनकी कहानियाँ भी जानते थे l वह यहाँ-वहाँ ठहरकर किसी बीमार बच्चे के बारे में या किसी मुश्किल विवाह के बारे में पूछते, और प्रोत्साहन के कुछ शब्द कहते l वे पवित्रशास्त्र को साझा करते थे और यदि वे ठीक समझते थे तो प्रार्थना करते थे l मैं उस व्यक्ति को भूल नहीं सकता l वह कुछ विशेष थे l वह अपना विश्वास किसी पर थोपते नहीं थे, लेकिन उसे हमेशा पीछे छोड़ते थे l 

पौलुस के अनुसार वह वृद्ध प्रचारक अपने चारों ओर “मसीह का सुगंध” रखते थे (2 कुरिन्थियों 2:15) l परमेश्वर ने उन्हें [मसीह] के ज्ञान की सुगंध” फैलाने में उपयोग किया (पद.14) l अब वह परमेश्वर के पास हैं, लेकिन खुशबू लोमेटा में अभी भी ठहरा हुआ है l 

सी. एस. ल्युईस ने लिखा, “कोई साधारण लोग नहीं हैं l आपने कभी केवल मनुष्य से बात नहीं की है l” एक और तरीके से समझें, प्रत्येक मानव संपर्क में अनंत प्रभाव है l हर दिन हमारे पास एक विश्वासयोग्य और विनम्र जीवन के शांत साक्षी के द्वारा या एक थके हुए आत्मा को प्रोत्साहित करने वाले शब्दों के द्वारा हमारे आस-पास के लोगों के जीवन में बदलाव करने के अवसर हैं l कभी भी दूसरों पर होने वाले मसीह के समान जीवन के प्रभाव को कम न आंकें l