डाइनिंग रूम टेबल पर बैठी हुई , मैं अपने चारों ओर हर्षित कोलाहल को निहार रही थी l चाची, चाचा, चचेरे भाई-बहन, और भतीजे, और भतीजियाँ भोजन का आनंद ले रहे थे और हमारे पारिवारिक पुनर्मिलन में एक साथ थे l मैं भी सभी का आनंद ले रही थी l लेकिन एक विचार ने मेरे हृदय को छेद दिया : तुम यहाँ एकमात्र ऐसी महिला हो, जिसके पास कोई बच्चा नहीं है, कोई परिवार नहीं जो तुम्हें अपना कह सके l
मेरी जैसी अकेली स्त्रियों के समान अनुभव हैं l मेरी संस्कृति में, एक एशियाई संस्कृति जहाँ विवाह और बच्चों को बहुत महत्व दिया जाता है, अपना एक परिवार न होना अपूर्णता का भाव ला सकता है l यह ऐसा महसूस हो सकता है कि आपको कुछ कमी है जो परिभाषित करता है आप कौन हैं और आपको पूर्ण करता है l
यही कारण है कि परमेश्वर का मेरा “भाग” होने का सच मेरे लिए बहुत आरामदायक है (भजन 73:26) l जब इस्राएल के गोत्रों को उनकी भूमि का आवंटन दिया गया था, तब लेवी के याजकीय गोत्र को कुछ नहीं सौंपा गया l इसके बदले में, परमेश्वर ने वादा किया कि वह उनका भाग और मीरास होगा (व्यवस्थाविवरण 10:9) l वे उसमें पूर्ण संतुष्टता प्राप्त कर सकते थे और उनकी हर आवश्यकता पूरी होने के लिए उस पर भरोसा कर सकते थे l
हममें से कुछ के लिए, कमी के भाव का परिवार से लेना-देना नहीं है l शायद हम एक बेहतर नौकरी या उच्च शैक्षिक उपलब्धि के लिए लालायित है l हमारी स्थितियों के बावजूद, हम परमेश्वर को अपने भाग के रूप में गले लगा सकते हैं l वह हमें पूर्ण करता है l उसमें, हमें कुछ घटी नहीं है l
आपके जीवन में किस चीज़ की कमी है जो आपको लगता है कि आपको पूरा कर सकता है? आप इसे परमेश्वर के सामने कैसे समर्पित कर सकते हैं और अपने भाग के रूप में उसमें संतुष्टि प्राप्त कर सकते हैं?
हे पिता, मुझे मसीह में सम्पूर्ण बनाने के लिए आपको धन्यवाद l मुझे भजनकार के साथ रहने में मदद कर, “परमेश्वर के समीप रहना, यही मेरे लिए भला है” (भजन 73:28) l