विजय केडिया एक मध्यम आय वाले परिवार से आते हैं; हालांकि शेयर बाजार में उनकी गहरी दिलचस्पी थी। इसलिए, 2004-2005 में उन्होंने तीन कंपनियों में निवेश किया, जो उस समय लोगों ने बेकार समझी थीं। उनकी राय के बावजूद, उन्होंने शेयर खरीदे। विजय का “मूर्खतापूर्ण” दृष्टिकोण रंग लाया; कंपनी के मूल्य की सराहना दशकों से चली आ रही मजबूत निवेश से 100 गुना से अधिक हुई है।
परमेश्वर ने यिर्मयाह से कहा कि वह ऐसा निवेश करे जो बिलकुल ऊटपटांग निवेश जैसा प्रतीत हो : “बिन्यामीन के देश के अनातोत में [वह] खेत मोल लेना” (यिर्मयाह 32:8)। हालाँकि, यह खेतों को खरीदने का समय नहीं था। पूरा देश बर्बाद होने की कगार पर था। “बेबीलोन के राजा की सेना ने यरूशलेम को घेर लिया था” (पद 2), और यिर्मयाह ने जो भी खेत खरीदा वह जल्द ही बाबुल का होगा। जब सब कुछ जल्द ही खो जानेवाला हो तो कौन सा मूर्ख निवेश करता है?
ठीक है, वह व्यक्ति जो परमेश्वर को सुन रहा है—वह जिसने भविष्य का इरादा किया है और कोई भी कल्पना नहीं कर सकता है। “इस्राएल का परमेश्वर, सेनाओं का यहोवा यों कहता है, इस देश में घर, खेत और दाख की बारियां फिर . . . मोल ली जाएंगी” (पद 15)। प्रभु ने बर्बादी से ज्यादा देखा। परमेश्वर ने छुटकारे, चंगाई और बहाली लाने का वादा किया था। प्रभु के लिए एक रिश्ते या सेवा में एक हास्यास्पद निवेश मूर्खतापूर्ण नहीं है─यह सबसे बुद्धिमान संभव कदम है जब प्रभु हमें इसे बनाने के लिए प्रेरित करते हैं (और यह आवश्यक है कि हम प्रार्थनापूर्वक यह जानना चाहते हैं कि निर्देश के पीछे वह है)। प्रभु के नेतृत्व में दूसरों में एक “मूर्खतापूर्ण” निवेश दुनिया में पूर्ण रूप से उचित है l
आपको कहाँ लगता है कि परमेश्वर आपसे किसी या किसी चीज़ में बेहूदा निवेश करने के लिए कह रहा है? इस कदम के लिए आपको परमेश्वर पर उन तरीकों से भरोसा करने की आवश्यकता कैसे पड़ेगी जो मूर्खतापूर्ण प्रतीत होते हैं?
प्रभु, यह अच्छी बात है कि आप भविष्य देखते हैं क्योंकि कभी-कभी मैं केवल बर्बादी और आपदा देखता हूँ। मुझे दिखाइए कि कहाँ जाना है, कहाँ अपना जीवन देना है।